Advertisement

Ara : छात्रों के बीच शिक्षक दिवस का अद्भुत उत्सव, जानिए कैसे बच्चे और शिक्षक मनाते हैं दिन!

आरा: शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह और निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने संयुक्त रूप से किया. तत्पश्चात डॉ. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.

Patna : मासूम बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा, जानिए पूरा मामला!

प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि शिक्षक अपने छात्रों की सफलता में ही अपनी सफलता देखते हैं. उन्होंने कहा कि जब अनगढ़ बालक विद्यालय में आता है तो शिक्षक उसे कुम्हार की भांति गढ़कर अच्छे और संस्कारवान इंसान में बदलते हैं. डॉ. अर्चना ने बताया कि पिछले 29 वर्षों से संभावना स्कूल ने एक पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार देने का कार्य किया है और अब दूसरी पीढ़ी को शिक्षित कर रहा है. उन्होंने शिक्षक समुदाय से अपील की कि बच्चों को केवल पठन-पाठन से नहीं बल्कि नैतिक शिक्षा भी दी जाए.

Jamui : महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल, दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग!

समारोह में विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि शिक्षा में संस्कार का होना अनिवार्य है. शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने शिक्षकों को सलाह दी कि बच्चों का व्यवहार, आचार, अनुशासन और पहनावा देखकर वे भी बच्चों को संस्कार सिखाएं. डॉ. द्विजेंद्र ने कहा कि शिक्षक स्वयं संस्कारवान होंगे तभी बच्चे भी संस्कारवान बनेंगे.

Politics : B से बीड़ी या B से बिहार? जनता देगी जवाब!

समारोह के दौरान छात्रों ने कई समूह गीत प्रस्तुत किए. छात्राओं ने “ज्ञान के दाता सर्वपल्ली राधाकृष्णन का वंदन” और “गुरू बच्चों को रखना संभाल के” जैसे गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समूह गीत में सलोनी सिंह, मिनाक्षी पांडेय, प्रतीज्ञा सिंह, शौम्या सिंह, सारिका सिंह, वंदना कुमारी, सिक्षम कुमारी, प्रियांशी सिंह एवं श्रेयांग्नी शामिल रहीं.

Vaishali : सेल फॉर पंजाब लिखी ब्रांडेड रैपर में नकली शराब का भंडाफोड़!

संगीत कार्यक्रम में महेश शर्मा ने भजन, अमितेश रंजन ने भोजपुरी लोकगीत, दीपेश कुमार ने भक्ति भजन और धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने गजल प्रस्तुत की. इसके अलावा धर्मेंद्र कुमार और रेणु पांडेय ने युगल गीत “आदमी मुसाफिर रहे” प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.

Patna : एटीएम में अचानक सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो!

अंत में विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह और निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया. इसके बाद सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र और उपहार प्रदान कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गईं.

Munger : मीडिया में वायरल हुआ पिता-पुत्र और पुलिस का विवाद!

कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक अरविंद ओझा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने प्रस्तुत किया. संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में आयोजित यह समारोह बच्चों और शिक्षकों के बीच शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के महत्व को उजागर करता है और यह दिखाता है कि शिक्षक बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में कितने महत्वपूर्ण हैं.

रिपोर्ट: ओ.पी.पांडेय, आरा.