शिवहर: जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पड़ोसी युवक ने गूंगी महिला को निशाना बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में सो रही थी, तभी आरोपी प्रेम साह घर में घुस गया और वारदात को अंजाम दिया.
Ara : नाव बनी शराब का गोदाम… 12 लाख की विदेशी शराब जब्त!
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि साहस दिखाते हुए महिला ने किसी तरह आरोपी को खदेड़ा और इशारों के जरिए आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी.
Buxar : SDM कोर्ट में वकीलों का हंगामा… कानून की किताबें छूटीं, मुक्के-घूंसे चले!
हिरम्मा थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तत्काल मौके पर पहुँचे और छानबीन शुरू की. पीड़िता की निशानदेही पर आरोपी प्रेम साह को गिरफ्तार कर महिला थाना को सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता का पति मजदूरी करने परदेश गया हुआ है और इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात की.
Munger : राहत राशि का वादा… लेकिन पैसा कहाँ?
इस शर्मनाक घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द कठोर सजा दी जाए ताकि समाज में ऐसा संदेश जाए कि इस तरह की हैवानियत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Bihar : ‘तेज़ाब कांड’ से दहला बिहार, महिलाएं, बच्चे सहित 14 लोग झुलसे!
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की त्वरित सुनवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा. साथ ही महिला की सुरक्षा और सहायता के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
रिपोर्ट: अजय मिलन, शिवहर.