नालंदा: नालंदा जिले के सिलाव और पावापुरी रोड हॉल्ट पर जल्द ही श्रमजीवी एक्सप्रेस और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इसकी औपचारिक पुष्टि की है. रेल मंत्रालय ने इस ठहराव की मंजूरी दे दी है.
Gayaji : भाई-बहन का नियमित सफर बना उनकी आखिरी यात्रा!
कोविड-19 महामारी के दौरान यह ठहराव बंद हो गया था, जिससे जिले के व्यापारी, किसान, छात्र और मजदूर काफी परेशान थे. लोगों ने लंबे समय से इस सेवा को बहाल करने की मांग की थी. अब उनकी यह मांग पूरी होने जा रही है.
Bagaha : नेपाल में हिंसा का असर सीधे भारत में, वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर SSB और पुलिस 24/7 चौकस!
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि ठहराव से सिलाव और पावापुरी का व्यापार और खाजा उद्योग नई रफ्तार पाएगा, स्थानीय कारोबार में तेजी आएगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. उन्होंने बताया कि यह निर्णय जिलेवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है.
Bihar : दरभंगा में पीएम की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुख्य आरोपी नौशाद अभी भी फरार!
पावापुरी हॉल्ट पर ठहराव से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पावापुरी भगवान महावीर का निर्वाण स्थल है और यह जैन तीर्थस्थल के रूप में प्रसिद्ध है. अब तीर्थयात्रियों के लिए यहां आना और जाना आसान होगा.
Bihar : वेतन से पेट नहीं भरता- इसलिए रिश्वत जरूरी!
ठहराव शुरू होने से न केवल स्थानीय व्यापार और पर्यटन को लाभ होगा, बल्कि जिले के युवाओं और छात्रों के लिए भी यात्रा में सुविधा बढ़ेगी. इससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी और स्थानीय समाज में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा.
Bihar : बंगाल की खाड़ी से उठे बादल, अगले 48 घंटे तक बिहार में झमाझम बरसेंगे!
रेल मंत्रालय के इस निर्णय को सांसद कार्यालय और जिले के लोग स्वागत कर रहे हैं. आने वाले समय में यात्रियों और तीर्थयात्रियों को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध होगी और नालंदा जिले में व्यापार, पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी.