सीतामढ़ी: पानी की बूंद-बूंद को तरस रही जनता के बीच, विधायक मुकेश कुमार यादव खुद को “सूखा ग्रस्त” घोषित कर चुके हैं. आमरण अनशन पर बैठे विधायक कई दिनों से खाना-पीना छोड़ चुके थे. लोग समझ रहे थे कि अब तो गांधीगिरी होगी, लेकिन सोमवार को मामला फिल्मी हीरोइज़्म में बदल गया.
Purnea : लड़की की हत्या, भाई पर शक… लेकिन पिता ने पलट दी कहानी!
डीएम ऋषि पांडे जैसे ही अनशन तुड़वाने पहुंचे, विधायक जी ने अपना “अनशन-रियलिटी शो” चालू कर दिया. अचानक गुस्से में उन्होंने खुद को जमीन पर पटक दिया. दृश्य ऐसा था मानो WWE का लाइव मैच सीतामढ़ी में हो रहा हो – फर्क इतना कि यहां कुश्ती नहीं, पानी की लड़ाई थी.
Bihar : किऊल में पटरी से उतरी मालगाड़ी… बड़ा हादसा टला?
समर्थकों ने हल्ला मचाया, भीड़ अफरा-तफरी में इधर-उधर भागी और कैमरे ऑन हो गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग बोले – “पानी नहीं तो कम से कम मनोरंजन ही सही.”
Purnia : वार्ड पार्षद और समर्थकों ने युवक को मारी गोली, घायल!
विधायक जी ने अनशन के बीच पीएम और सीएम को चोर भी बता डाला. अब जनता सोच रही है – “पानी मिलेगा या नहीं, पता नहीं… लेकिन नेता जी का ड्रामा पक्का मिलेगा.”
Muzaffarpur : “अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो.”…बेटी जनने पर महिला को घर से निकाला!
सीतामढ़ी का यह धरना अब जल संकट से ज्यादा “विधायक पटक-प्रदर्शन” के नाम से याद किया जा रहा है.