Advertisement

Bihar : एक ही मोहल्ले में पाँच मौतें, कस्बा मातम में… जिम्मेदार कौन?

Bihar : एक ही मोहल्ले में पाँच मौतें, कस्बा मातम में… जिम्मेदार कौन?

पूर्णिया/बिहार: सुबोध नगर कस्बा का वार्ड नं. 24, कुम्हार टोला रविवार की शाम हृदय विदारक हादसे का साक्षी बना. महज 9 साल की मासूम गौरी कुमारी पानी में डूब गई. उसे बचाने दौड़ी उसकी मामी सुलोचना देवी (30 वर्ष) भी पानी में समा गई. परिजनों को बचाने दौड़े तीन युवक—शेखर कुमार (21), करण कुमार (21) और सचिन कुमार (18)—भी एक-एक कर पानी में समा गए. देखते ही देखते **एक ही मोहल्ले की पाँच जिंदगियाँ मौत के आगोश में समा गईं.

Patna : 8 से बढ़कर 11 तक पहुँचा मौत का आंकड़ा, पटना हादसे ने उजाड़ दिया पूरा गाँव!

घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया. हर गली में चीख-पुकार गूँज रही थी. मृतकों के शव सदर अस्पताल पूर्णिया लाए गए, जहाँ जिला अधिकारी अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी शेरावत ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया का स्वयं निरीक्षण किया. परिजन रो-रोकर बेसुध थे, जिन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था.

Lakhisarai : पुस्तक विक्रेता की बीच सड़क हत्या… कहाँ गया कानून व्यवस्था?

स्थानीय लोग और नेता पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे की माँग कर रहे हैं. जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि “यह घटना अत्यंत दुखद है. सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी. तत्काल आपदा राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और संबंधित विभाग की लापरवाही की जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई होगी.”

Crime : नालंदा में रोजगार की कीमत 40 हजार?

ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग ने सड़क और बाँध निर्माण के लिए बाहर से मिट्टी लाने के बजाय पास ही लगभग 20 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया. बारिश के बाद गड्ढे में पानी भर गया, जो मौत का कुंड साबित हुआ. उनका कहना है कि थोड़ी सावधानी बरती होती, तो आज पाँच घरों में चिता न जल रही होती.

Bihar : गांधी मैदान से लाठीचार्ज तक – पटना में हड़ताल का हाल!

इस दुखद हादसे ने पूरे कस्बा को हिला दिया है. हर किसी की आँखें नम हैं और जुबान पर सवाल है—क्या इन निर्दोषों की मौत का जिम्मेदार सिंचाई विभाग है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *