Advertisement

Politics : गठबंधन की माथापच्ची के बीच तेजस्वी का बड़ा ऐलान… अबकी बार ऑल-243!

पटना: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमाई हुई है. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर खींचतान तेज हो गई है. इस सियासी खींचतान के बीच राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनता को सीधा संदेश देते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार वे खुद 243 सीटों से चुनाव लड़ेंगे.

Bihar : स्कूल में टीचर बना था PFI चीफ, पीएम के दौरे से पहले NIA ने किया गिरफ्तार!

शनिवार को मुजफ्फरपुर की रैली में तेजस्वी का अंदाज़ कुछ बदला हुआ नजर आया. मंच से हाथ उठाकर उन्होंने भीड़ से कहा, “चाहे बोचहां हो, कांटी हो, गायघाट हो या मुजफ्फरपुर का कोई कोना — इस बार तेजस्वी हर सीट पर चुनाव लड़ेगा. मेरी आप सभी से अपील है कि मेरे नाम पर वोट करें. मैं वादा करता हूँ, बिहार को आगे ले जाने का काम करूंगा.”

Motihari : 90 युवकों को जॉब के नाम पर कैद, पुलिस ने कराया मुक्त!

तेजस्वी ने अपनी रैली में भाजपा और एनडीए गठबंधन पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में बिहार की जनता को सिर्फ सांप्रदायिक हिंसा और बेरोजगारी मिली है. अब वक्त आ गया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंका जाए. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं से भी एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील की.

Politics : पटना में प्रदर्शनकारियों के बीच फंसे नड्डा, नीतीश से मुलाकात किए बिना लौटे दिल्ली!

तेजस्वी का यह बयान महज एक चुनावी नारा नहीं, बल्कि अपने सहयोगियों को इशारों-इशारों में चेतावनी भी था. सीट बंटवारे की जद्दोजहद के बीच उनकी ‘ऑल-243’ अपील ने यह साफ कर दिया कि राजद अब भी गठबंधन की धुरी है और असली चेहरा तेजस्वी ही होंगे.

Politics : भाजपा की औकात नहीं कि बिहार में अकेले चुनाव लड़े, तेजस्वी ने कसा तंज!

तेजस्वी की अपील ऐसे समय में आई है जब महागठबंधन में सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है. हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा और पशुपति पारस की लोक जनशक्ति पार्टी के शामिल होने से समीकरण और भी जटिल हो गए हैं. हर दल ज्यादा सीटों की मांग कर रहा है, लेकिन तेजस्वी ने जनता से सीधे संवाद कर अपने लिए राजनीतिक स्पेस बना लिया.

Politics : पार्टी का झंडा बन गया ‘डंडा’… और नेताओं की झड़प बनी जनता का हिट शो!

विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान दरअसल “पावर बैलेंस” सेट करने की कोशिश है. गठबंधन में यह संदेश देना कि चाहे जो हो, जनता के सामने सिर्फ एक नाम चलेगा — और वह है तेजस्वी यादव.

Details: सिकटा विधानसभा चुनाव 2025 (Sikta Assembly Election 2025)

रैली में तेजस्वी ने भाजपा पर भी सीधा वार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों से वोट के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है. “भाजपा का मकसद लोकतंत्र को कमजोर करना है. अब वक्त है कि बिहार की जनता अपनी ताकत दिखाए.”

Politics : राजनीति में शंकराचार्य? मांझी ने कह डाला गंदा आदमी…!

तेजस्वी का ‘ऑल-243’ बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है. कुछ लोग इसे महज चुनावी बयान मान रहे हैं, तो वहीं कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ इसे तेजस्वी का मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं. उनका मानना है कि यह अपील न केवल जनता को जोड़ेगी बल्कि सहयोगियों पर दबाव भी बनाएगी कि वे सीट बंटवारे में राजद को ज्यादा हिस्सेदारी दें.

Politics : मां सुषमा स्वराज के लिए पिंडदान…बांसुरी स्वराज का गया जी से बड़ा संदेश!

मुजफ्फरपुर की इस रैली ने बिहार की सियासत को नई दिशा दे दी है. एक तरफ गठबंधन में सीटों पर माथापच्ची चल रही है, तो दूसरी तरफ तेजस्वी जनता से सीधा रिश्ता बना रहे हैं. उनके इस “ऑल-243” दांव से यह साफ है कि तेजस्वी अब खुद को सिर्फ राजद नेता नहीं, बल्कि बिहार का संभावित मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं.

चंदन कुमार
कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.