Advertisement

Politics : सिर्फ जुमलेबाजी से नहीं चलेगा बिहार – तेजस्वी का BJP-JDU पर हमला!

पटना: राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने हाल ही में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे आरजेडी नेता की हत्या पर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की टिप्पणी को “शर्मनाक” बताते हुए कहा कि सत्ता में बैठे नेताओं की सोच से उनकी मानसिकता उजागर होती है.

Politics : बाइक सवार नकाबपोश… अचानक हमला… बची जन सुराज नेता की जान!

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राघोपुर की इतनी ही चिंता है तो वे खुद वहां से चुनाव लड़ें. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “सिर्फ जुमलेबाजी से बिहार नहीं चलने वाला. चुनाव के वक्त बिहार आकर बड़े-बड़े वादे करना और फिर जनता को भूल जाना, यही भाजपा की राजनीति बन चुकी है.”

Politics : ‘जनता का सुंदर राज’—बेगूसराय में गूंजा छैला बिहारी का संदेश!

राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर भी तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “बिहार की सड़कों पर खून बह रहा है, अपराध चरम पर है. खगड़िया के अलौली विधायक के ड्राइवर की हत्या इसका ताजा उदाहरण है.” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जेडीयू सत्ता में रहते हुए केवल विपक्ष पर ठीकरा फोड़कर जिम्मेदारी से बचना चाहती है.

Politics : “साहब के सपनों में आईं मां – राजनीति के लिए कितना गिरोगे?” कांग्रेस का AI वीडियो पोस्ट पर बबाल!

कांग्रेस द्वारा जारी एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के पास अपने काम का हिसाब नहीं है, इसलिए वे मुद्दों को डायवर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा ने कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “डीएनए” कहकर अपमानित किया था, जिसे बिहार की जनता आज तक नहीं भूली है.

Bihar : पाक हैंडल से चैलेंज: 12 सितंबर शाम 4 बजे बिहार में धमाका… रोक सको तो रोक लो!

तेजस्वी यादव ने यह भी घोषणा की कि 16 सितंबर से उनकी “बिहार अधिकार यात्रा” एक बार फिर शुरू होगी. इस बार वे उन जिलों का दौरा करेंगे, जो पिछली यात्रा में शामिल नहीं हो सके थे. उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता भाजपा और जेडीयू दोनों को करारा जवाब देगी.

चंदन कुमार
कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.