बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. इस कदम से चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है.
Politics : लोकतंत्र में ऐसी जुबान? JDU सांसद के घर उड़ाने की धमकी!
पहला मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दर्ज हुआ है. यहां भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर सदर बाजार थाने में केस दर्ज किया गया. आरोप है कि तेजस्वी यादव के आधिकारिक ट्विटर (एक्स) हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट साझा की गई. इसके अलावा पटना स्थित राजद कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को ‘पॉकेटमार’ कह दिया. भाजपा नेताओं ने इस बयान को गंभीर बताते हुए कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि देश की जनता का भी अपमान है और इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
Gopalganj : 1987 की फिल्म ‘प्रतिघात’ का विलेन इसी नेता पर आधारित था!
दूसरा मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में दर्ज हुआ. भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत पर पुलिस ने तेजस्वी यादव के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि तेजस्वी के बयान से आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 356, 352 और 353 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Politics : मोदी मंच पर दिखी RJD की टूट!
इस पूरे विवाद पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, राजद ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि भाजपा तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से डर रही है. जनता का अपार समर्थन मिलने के कारण विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जनता सब समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी.
Patna : एक सुबह, 8 जानें चली गईं… सड़क पर रोते परिजन!
तेजस्वी यादव पर दर्ज हुए इन मामलों ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले इस विवाद ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है.
Leave a Reply