भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय (TMBU) परिसर मंगलवार को शिक्षा के मंदिर से रणक्षेत्र बन गया. छात्र राजनीति के वर्चस्व को लेकर छात्र राजद और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान जातिसूचक गालियों और धमकियों के आरोप भी लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
Lakhisarai : चुनाव से पहले योजनाओं की बरसात, जनता को मिल रहे नए वादों के पैकेज!
पीड़ित ABVP कार्यकर्ता आनंद कुमार ने आरोप लगाया कि वह अपने साथियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद थे, तभी छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. आनंद के मुताबिक, छात्र राजद नेताओं ने उनकी जाति का उल्लेख करते हुए अपमानजनक गालियाँ दीं और कहा—“तुम इस जाति के हो और यहाँ दिखते हो, यह तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई.” इसके बाद आरोपियों ने ABVP कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए.
घटना के समय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्णा कुमार और विश्वविद्यालय थाना के S.I. बिमल कुमार यादव मौके पर मौजूद थे. पूरी घटना विश्वविद्यालय परिसर के CCTV कैमरों में कैद हो गई है.
Politics : ओवैसी ने तेजस्वी को चुनौती दी! गठबंधन का खत, सीटों की मांग और बिहार की सियासत में हंगामा!
पीड़ित पक्ष ने इस मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
रिपोर्ट: डब्लू कुमार, भागलपुर.