Advertisement

Bihar : उमानाथ मंदिर में विकास की नई शुरुआत: CM ने 100 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया!

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ अनुमंडल में बख्तियारपुर मरीन ड्राइव और बाढ़ के प्रसिद्ध उमानाथ मंदिर का दौरा किया. उनके साथ विजय चौधरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट पर गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जीर्णोद्धार कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान आम जनता ने “नीतीश कुमार जिंदाबाद” के नारे लगाकर उनका स्वागत किया.

Bihar : नीतीश के बाद जदयू का नया चेहरा? निशांत कुमार की चर्चा तेज!

मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट स्थित प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर का दर्शन भी किया. इसके बाद शाम 4 बजे उनका काफिला उमानाथ मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने बाबा उमानाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 100 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.

Politics : बिहार का हिट ट्रेंड: अप्पू-पप्पू-गप्पू!

उमानाथ मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था. मुख्यमंत्री ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और थोड़ी देर तक गंगा का दर्शन किया. मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण के तहत मल्टीपर्पस हॉल, पार्किंग, बाउंड्री वॉल, कॉरिडोर निर्माण, इलेक्ट्रिक शवदाह गृह और मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

Bihar : पटना में TRE-3 कैंडिडेट्स ने सड़क पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने लाठीचार्ज किया!

कार्यक्रम के दौरान जीविका महिला तख्ता लेकर उनका स्वागत करने के लिए खड़ी थीं. मुख्यमंत्री ने जनता के साथ हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया और वॉकिंग ट्रैक पर पैदल चलकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया.

Bihar : बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांगों के खाते में सीधे ₹1100, नीतीश कुमार ने DBT के जरिए किया ट्रांसफर!

इस योजना का उद्देश्य उमानाथ मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्रों को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के लिहाज से और आकर्षक बनाना है. माघी पूर्णिमा और गंगा दशहरा पर यहां हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, जिससे इस सौंदर्यीकरण योजना की जरूरत और महत्वपूर्ण हो जाती है.