Advertisement

Vaishali : मां की आंखों का तारा… देश के लिए बलिदान हो गया!

वैशाली: राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के 34 वर्षीय सेना के जवान सावन कुमार सिंह ड्यूटी के दौरान बीमार पड़ने के बाद महाराष्ट्र के पुणे स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बलिदान हो गए. उनके निधन की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.

Lakhisarai : फुटबॉल–वॉलीबॉल–एथलेटिक्स… लखीसराय में खेलों का धमाका!

सावन कुमार सिंह, सेवानिवृत्त सैनिक ललन प्रसाद सिंह के पुत्र थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के शिशु विद्या मंदिर से हुई थी. वर्ष 2010 में पटना के दानापुर में आर्मी भर्ती के दौरान उनका चयन हुआ और तभी से वे सेना में देश की सेवा कर रहे थे.

Nalanda : कांग्रेस–राजद का एक सुर: अब बंटवारे की राजनीति नहीं चलेगी!

परिवार के अनुसार, उनकी तबीयत खराब थी और इलाज के लिए उन्हें पुणे के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के दौरान बुधवार को उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे गांव फतेहपुर लाया जाएगा.

Jamui : जेबकतरे की चालाकी… भीड़ ने बना दी कहानी!

सावन कुमार की शादी वर्ष 2015 में वैशाली जिले के शंभूपुर कुंवारी गांव निवासी निधि कुमारी से हुई थी. परिवार में माता ज्ञानती देवी, एक भाई, एक बहन और दो चचेरे भाई हैं. परिवार सेना और पुलिस सेवा से जुड़ा हुआ है — एक चचेरा भाई CRPF में, दूसरा इंडियन नेवी में और भाई यूपी पुलिस में कार्यरत है.

Gopalganj : राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी… अधिवक्ता पर केस दर्ज!

उनके बलिदान की खबर सुनते ही गांव के सैकड़ों लोग उनके घर पहुंच गए. हर किसी की आंखें नम थीं और लोगों ने कहा कि सावन ने हमेशा गांव और देश का नाम रोशन किया. अब उनका जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. बुधवार को गांव में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है.

रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.