पटना: बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह ने पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इस यात्रा को “एंटरटेनमेंट शो” बताया और कहा कि इसमें लोग केवल मजे लेने आए थे. उन्होंने दावा किया कि इंडिया अलायंस चाहे साथ रहे या नहीं, वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
Politics : तीन इंजीनियर… 900 करोड़ की काली कमाई! ये है बिहार का नया रियलिटी शो!
विंदू पटना के एक निजी कॉलेज के कन्वोकेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेने आए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा, “बिहार में सरकार तो NDA की ही बनेगी, क्योंकि जहां मोदी जी होते हैं, वहीं सरकार बनती है नीतीश कुमार ने राज्य में बहुत विकास किया है और उन्हें बिहार चलाना आता है.”
Politics : तीन इंजीनियर… 900 करोड़ की काली कमाई! ये है बिहार का नया रियलिटी शो!
उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में भाषण और प्रवचन तो बहुत होंगे, लेकिन जनता को पहले से पता है कि सत्ता में कौन लौटेगा. इंडिया अलायंस को लेकर उन्होंने कहा, “वो मोदी को हटाने की साजिश करते रहते हैं, लेकिन कभी सफल नहीं होंगे उनका आपसी गठबंधन भी टिकाऊ नहीं है.”
Chhapra : गाँववाले डर गए, पुलिस पहुँची…जांच में निकला चौकाने वाला सच!
नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए विंदू ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में हाईवे, कनेक्टिविटी और एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं काफी बेहतर हुई हैं.
Motihari : कृषि मेला में महाभारत के कृष्ण भी बने मेहमान!
राजनीति में अपनी भविष्य की योजना पर उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी मुझे टिकट देगी तो मैं पंजाब से चुनाव लड़ना चाहूंगा मैं चाहता हूं कि पंजाब में भी बीजेपी का कमल खिले.”
Nalanda : बसपा ने कसी कमर, नालंदा की सातों सीटों पर प्रत्याशी तय!
बिहार की स्थानीय व्यंजन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लिट्टी-चोखा और चंपारण मटन बेहद पसंद है अगली फिल्म का नाम ‘Welcome to the Jungle’ होगा.
