आरा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. भोजपुर जिले के बबुरा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अभूतपूर्व जनसैलाब देखने को मिला. सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग बबुरा–आरा मार्ग पर जुटे रहे. पूरा हाईवे बैनर, पोस्टर और झंडों से पट गया. जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और स्वागत कार्यक्रम से माहौल को पूरी तरह चुनावी जश्न में बदल दिया.
Chhapra : पोस्टरों से पट गया छपरा… जनता ने राहुल गांधी को दिया क्या संदेश?
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पहुंचे राजद नेता, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने हाथी, ऊँट, घोड़े, गाजे-बाजे और पारंपरिक लोकनृत्य के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बाइक और चारपहिया वाहनों का लंबा काफिला भी रैली में देखने को मिला. भीड़ में शामिल कार्यकर्ता बार-बार नारे लगाते दिखे – “जब तक सूरज-चांद रहेगा, गठबंधन का नाम रहेगा.”
Politics : BJP ने सोचा वोट चोरी छुप जाएगी…लेकिन बिहार ने दिया जोरदार झटका!
वरिष्ठ राजद नेता रामबाबू सिंह ने मौके पर जोशीला बयान देते हुए कहा – “झमकवला से ना होला पावर… असली पावर बबुरा से शुरू होता है.” उनके इस बयान पर कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था.
Politics : अब बिहार में पलायन तय! अखिलेश का वार- भाजपा की छुट्टी शुरू!
रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही. प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया. आयोजकों का दावा है कि यह भोजपुर की अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक रैली साबित होगी. भीड़ और उत्साह को देखकर गठबंधन समर्थकों में भारी आत्मविश्वास नजर आ रहा है.
Ara : सियासी टकराव या लाइव शो? पुलिस ने किया बीच-बचाव!
वोटर अधिकार यात्रा के जरिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस यात्रा से बिहार में सत्ता परिवर्तन की नींव रखी जाएगी. अब देखना होगा कि जनता का यह उत्साह वोटों में कितना बदल पाता है.
