नालंदा: जिले के हरनौत प्रखंड क्षेत्र के सरथा पंचायत अंतर्गत ताड़ापर गांव में शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाला रेल हादसा हुआ. शादी की खुशियों के बीच गांव के चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Bihar : गयाजी रेलवे स्टेशन पर RPF का बड़ा ऑपरेशन, कालका मेल ट्रेन से 11 कछुआ बरामद!
मृतकों की पहचान जीतु मांझी (23 वर्ष), गोविंदा मांझी (20 वर्ष) और रीटलाल मांझी (65 वर्ष) के रूप में हुई है. गंभीर घायल जगलाल मांझी को पहले पीएमसीएच, पटना ले जाया गया, लेकिन भर्ती से मना कर दिए जाने के बाद उन्हें बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
Bihar : गयाजी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया पिंडदान, विष्णुपद मंदिर में पूजा की!
परिजनों ने बताया कि गांव के करीब 50 लोग शादी से पहले छेका कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाढ़ के इंग्लिश बीघा जा रहे थे. दोपहर लगभग 3:30 बजे कुछ लोग रेल पटरी किनारे पैदल जा रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर गांव लाया गया. एक साथ तीन अर्थियां उठने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा और कोहराम मच गया. घरों में विलाप, महिलाओं की चीख-पुकार और बच्चों की आहें सुनाई दीं.
Politics : चौपाल शो में हंगामा – राजद नेता ने जेडीयू नेता को मंच पर ही थप्पड़ जड़ा!
सरथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक परिवारों को अंत्येष्टि योजना के तहत 3-3 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए हैं और पीड़ित परिवारों के लिए अधिक आर्थिक मदद की मांग की है.
Nalanda : जिम जा रहे युवकों पर मुखिया और गुर्गों ने की अंधाधुंध फायरिंग! एक घायल, दो जख्मी!
रेल थाना पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. स्थानीय थाना पुलिस भी परिजनों से औपचारिक जानकारी ले रही है. यह घटना न केवल रेलवे सुरक्षा की चुनौतियों को उजागर करती है, बल्कि स्थानीय प्रशासन के प्रति ग्रामीणों की नाराजगी को भी दिखाती है.
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.