कैमूर : कैमूर जिले में बीजेपी की विधानसभा कार्यशाला ने विवादों को जन्म दे दिया है. बिना अनुमति जिला परिषद भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सफाई कर्मियों के साथ मारपीट और भवन की तोड़फोड़ का आरोप लगा है. जिला परिषद ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए मामले में FIR दर्ज कराई है, लेकिन बीजेपी का कहना है कि यह केवल राजनीति का हिस्सा है.
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी हर जिले में विधानसभा कार्यशाला आयोजित कर रही है. कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में भी सोमवार को ऐसी ही एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विधायक एवं मंत्री संतोष सिंह समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.
Sitamarhi : सदन में सियासी संग्राम, मेयर-पार्षद भिड़े
यह कार्यक्रम जिला परिषद के मोहनिया स्थित जगजीवन भवन में हुआ, जो जिला परिषद कैमूर के अंतर्गत आता है. इस भवन का एक दिन का किराया 56,000 रुपए है. लेकिन बीजेपी के लोगों ने बिना किसी अनुमति या किराया भुगतान के यह कार्यक्रम कर लिया.
जिला परिषद के नाजीर ने बिना रसीद जारी किए कार्यक्रम के बाद भवन छोड़ दिया और आरोप है कि इस दौरान सफाई कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई. साथ ही भवन के दरवाजे तोड़ने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया गया है.
मोहानिया थाने में जिला परिषद नाजीर द्वारा बीजेपी के कार्यक्रम प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
Politics : चुनावी पारदर्शिता पर सुप्रीम मुहर!
जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बिना अनुमति के कार्यक्रम कराया और 56,000 रुपये का किराया भी नहीं दिया. उन्होंने कहा कि विधायक के समर्थकों ने सफाई कर्मियों से मारपीट की और भवन के गेट तोड़ दिए. उन्होंने बताया कि विधायक ने कहा है कि वे किराया नहीं देंगे और जो करना है कर लें.
वहीं, मोहनिया की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने विधायक संगीता कुमारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मनमानी, तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह भवन जिला परिषद द्वारा बनवाया गया है और सभी कार्यक्रमों के लिए किराया देना अनिवार्य है.
बीजेपी प्रभारी दुर्गेश चौबे ने इस मामले को राजनीति करार देते हुए कहा कि किसी के साथ मारपीट नहीं हुई. हालांकि उन्होंने किराया न देने की बात स्वीकार की है.अब देखना होगा कि कैमूर जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.
कैमूर से अजीत गुप्ता की रिपोर्ट …
Leave a Reply