Advertisement

Buxar : किशोरों के पास कहां से आए हथियार?

बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा इलाके में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की. गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया.

Crime : AK-47 की डील… अदालत, पंचायत और माफिया का गहरा खेल!

प्रेसवार्ता कर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुधनपुरवा क्षेत्र में एक किशोर अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ अपराध करने की नीयत से घूम रहा है. इस पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया.

Politics : रोड शो में उमड़ा जनसैलाब… शेखपुरा बना विपक्ष का गढ़!

टीम ने छापेमारी कर एक किशोर को पकड़ा. तलाशी में कुछ नहीं मिलने पर जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कबूल किया कि हथियार उसके घर में अटैची में छिपाकर रखे हैं. इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो अटैची से एक पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

Ara : यही है गांव-गांव का असली सच!

पूछताछ में किशोर ने बताया कि पिस्तौल और 6 कारतूस उसके भाई राजा रजक ने लाए थे, जिसकी 2023 में मौत हो चुकी है. बाकी 8 कारतूस उसे सोहनीपट्टी के दो अन्य नाबालिगों से मिले थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोहनीपट्टी से भी दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया.

Bihar : दूल्हे की तरह सजा हाथी… बर्थडे पार्टी देख हर किसी ने कहा – WOW!

बरामद हथियार और कारतूस के स्रोत की जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल तीनों नाबालिगों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का मानना है कि अवैध हथियार तस्करी के इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं.

Motihari : नोट असली दिखे… लेकिन थे नकली!

इस कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, डीआईयू टीम, पु.अ.नि. प्रिया दत्ता और पु.अ.नि. राजीव रंजन शामिल रहे.

धीरज कुमार – बक्सर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *