Advertisement

Chhapra : एक चैट से खुल गई असलहों की फुल फैक्ट्री!

छपरा : नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना और मोबाइल चैट के आधार पर छापेमारी कर तीन लोगों को पकड़ा गया. इनके पास से दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई.

Begusarai : धायं-धायं करते फायरिंग का वीडियो वायरल!

नगर थाना की गश्ती टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान इंतेखाब खान को रोका गया. पूछताछ में उसके मोबाइल की जांच की गई. व्हाट्सएप पर अवैध हथियारों की डीलिंग से जुड़ी बातचीत और फोटो मिले. इंतेखाब ने कबूला कि वह, उसका पिता मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान और किशन जयसवाल मिलकर हथियारों का कारोबार करते हैं.

इंतेखाब की निशानदेही पर पुलिस ने कटहरी बाग में किशन जयसवाल के घर छापा मारा. वहां से दो देशी कट्टा, एक मिस फायर कारतूस और दो जिंदा कारतूस मिले. किशन ने बताया कि उसने ये हथियार इंतेखाब और उसके पिता से खरीदे थे.

Bihar : 25 साल तक अपराध का साम्राज्य, मुठभेड़ में अंत: डब्लू यादव की कहानी!

इसके बाद भगवानबाजार थाना क्षेत्र में गुड्डू खान के घर छापा पड़ा. वहां से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो फायर किए गए खोखे बरामद हुए. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस कार्रवाई में नगर थाना, भगवानबाजार थाना और जिला आसूचना इकाई के अधिकारी शामिल रहे. नगर थाना में कांड संख्या 448/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B) A/26/35 में केस दर्ज किया गया है.

Sheikhpura : कानून गायब, अपराधी हावी! 48 घंटे में कत्ल की हैट्रिक?

एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि यह एक संगठित नेटवर्क है. इसकी जड़ें जिले के कई हिस्सों में फैली हो सकती हैं. आगे की जांच जारी है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी हो रही है.

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *