Advertisement

Begusarai : धायं-धायं करते फायरिंग का वीडियो वायरल!

बेगूसराय : जिले में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दो युवकों का देसी कट्टा लहराते और फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है.

Nalanda : सपनों से पहले बुझ गई सांसें…नालंदा में दर्द ही दर्द!

वायरल वीडियो में दो युवक नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक युवक देसी कट्टा लहराता है और फायर करने की कोशिश करता है. जब पहली बार फायर नहीं होता, तो दूसरा युवक कट्टा लेकर फिर से पहले युवक को देता है, और वह गोली चला देता है. इस सनसनीखेज वीडियो ने पुलिस-प्रशासन को अलर्ट कर दिया.

Bihar : 25 साल तक अपराध का साम्राज्य, मुठभेड़ में अंत: डब्लू यादव की कहानी!

पुलिस ने वीडियो के आधार पर हरिचक गांव निवासी कमलदेव सहनी के बेटे कन्हैया सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि जगदीशपुर गांव निवासी अर्जुन महतो के बेटे कुश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में भगवानपुर थाना कांड संख्या-226/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल कट्टा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच तेज़ है.

बेगुसराय से सुमित कुमार सिंह की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *