Advertisement

Bihar : धर्म पूछकर युवक की पिटाई…गरमाई राजनीति!

गोपालगंज/ बेगुसराय : जिले के थावे थाना क्षेत्र में धर्म पूछकर युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चितु टोला निवासी बिगू कुमार साह ने आरोप लगाया है कि 12 अगस्त को इरफान और उसके साथियों ने उसे जबरन उठाकर फतहा दरगाह ले जाया और धर्म पूछकर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले में तनाव का माहौल बन गया.

Jamui : खोया मोबाइल, मिला मुस्कुराता चेहरा!

पीड़ित ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एफआईआर में कहा गया है कि जिस अकाउंट से वीडियो वायरल हुआ, उस पर पहले से भी कई साम्प्रदायिक वीडियो मौजूद हैं. घटना के बाद भाजपा और हिंदू संगठनों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Jamui : विकास के ढोल, पर अन्नदाता की पत्नी को न मिला स्ट्रेचर!

राजनीतिक घमासान भी तेज
घटना के बाद राजनीति गरमा गई है.भाजपा नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा. पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय और विधायक कुसुम देवी ने सरकार पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया.

Bagha : खाद की जगह लाठी… यही है बिहार सरकार की नीति?

इधर, बेगुसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि गोपालगंज में हिंदू युवक की पिटाई पर क्या राहुल-तेजस्वी संवेदना जताने आएंगे, या सिर्फ चुनावी नाटक करेंगे? बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का खेल बंद होना चाहिए.

Patna : आर-पार की लड़ाई, बिना STET के भर्ती अधूरी!

इधर, एसपी अवधेश दिक्षीत ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की गहन पड़ताल की जा रही है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले अकाउंट्स की भी निगरानी हो रही है.

अनुज पांडेय – गोपालगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *