Advertisement

Chhapra : गांव की बेटियों के लिए 15 करोड़ की सौगात!

छपरा : सारण के मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 800 बेड के बालिका छात्रावास की आधारशिला रखी. यह छात्रावास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से बन रहा है. इसका उपयोग अखंड ज्योति के ‘फुटबॉल टू आईबॉल’ प्रोग्राम की छात्राओं के लिए होगा.

Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?

मुख्य कार्यक्रम श्रीराम ऑडिटोरियम में हुआ. इसमें एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक (एचआर) किशोर कुमार पोलुदासु और एसबीआई फाउंडेशन के चेयरमैन संजय प्रकाश मौजूद रहे. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि पटना से दूर ग्रामीण इलाके में इतना आधुनिक अस्पताल होगा. यहां मरीजों की सेवा पूरी निष्ठा से हो रही है.

Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!

राज्यपाल ने आचार्य श्रीराम शर्मा को याद किया. कहा, उनका जीवन प्रेरणादायक था. सांसद रहते और बाद में भी उन्हें आचार्य जी का आशीर्वाद मिला. उन्होंने गायत्री मंत्र की शक्ति पर भी बात की. कहा, इसे समझने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं और आम लोगों को शिक्षित किए बिना देश की तरक्की संभव नहीं. उन्होंने पंचतंत्र, हितोपदेश, विवेकानंद और महर्षि पातंजलि का भी उल्लेख किया.

Sheikhpura : वोटर लिस्ट का भूतिया मामला!

राज्यपाल के स्वागत में अखंड ज्योति के सीईओ मृत्युंजय तिवारी और मैनेजिंग ट्रस्टी अतुल कुमार ने उन्हें गायत्री मंत्र अंकित स्मृति चिन्ह भेंट किया. परिसर पहुंचने पर राज्यपाल ने आचार्य श्रीराम शर्मा की 50 फीट ऊंची प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. उन्होंने 500 बेड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आई हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया.

Motihari : इतनी बड़ी चोरी और गार्ड को नींद भी नहीं टूटी?

एसबीआई के ‘सशक्ति’ कार्यक्रम के तहत छात्रावास निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है. यह जानकारी एसबीआई के डीएमडी किशोर कुमार पोलुदासु और एसबीआई फाउंडेशन के चेयरमैन संजय प्रकाश ने दी. अखंड ज्योति के सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि अभी 700 लड़कियां इस प्रोग्राम से जुड़ी हैं. पांच साल में यह संख्या 1500 की जाएगी. इसके लिए छात्रावास बन रहा है.

Politics : कांग्रेस में हुई ताक़तवर एंट्री!

प्रोग्राम की प्रमुख मनीषा द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की गरीब बालिकाओं का चयन होता है. यह दुनिया का संभवतः इकलौता निःशुल्क आवासीय शैक्षणिक कार्यक्रम है. इसे पूरा करने पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में नौकरी दी जाती है.

Politics : कांग्रेस की नई चाल!

कार्यक्रम में क्लिनिकल एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. राजवर्द्धन आजाद और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजीत पोद्दार ने अस्पताल की गतिविधियों की जानकारी दी. विकास यात्रा पर आधारित वृत्तचित्र भी दिखाया गया. रश्मि कुमारी ने गुरु वंदना की प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अफरोज आलम ने किया. मंच संचालन विवेक विकास ने किया.

Politics : सीता की जन्मभूमि मिथिला पर सियासत?

इस अवसर पर एसबीआई के देवेश मित्तल, कृष्णानंद अमिताभ, राजाराम चह्वाण, रुचिका वायल, प्रफुल्ल कुमार झा, प्रियंका प्रियदर्शी, अखंड ज्योति की कैथरीन, छाया, छवि, अभिषेक, राकेश झा, अमित सिंह, दीपक यादव, चंदन यादव, राजीव चौरसिया, अनिल शर्मा समेत सारण के डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *