मुजफ्फरपुर : जिले में प्रशासनिक अमले को हिला देने वाली घटना सामने आई है. पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) अमित कुमार को जदयू के पूर्व नेता ने व्हाट्सएप मैसेज पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी की पहचान संजीव कुमार राजन के रूप में हुई है, जो कभी जदयू महानगर किसान प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष रह चुका है.
Patna : जन्माष्टमी का पर्व, पटना इस्कॉन मंदिर में रंगारंग!
सूत्रों के अनुसार, SDO अमित कुमार को देर रात एक धमकी भरा संदेश भेजा गया, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात लिखी गई थी. इस गंभीर धमकी को देखते हुए SDO ने तुरंत सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को मुजफ्फरपुर के पताही इलाके स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
Politics : रखैल के आरोप, अमर्यादित बयान… जानिए पूरा विवाद!
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार राजन पर पहले भी रंगदारी मांगने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं. इस बार धमकी की वारदात ने पूरे प्रशासनिक तंत्र में सनसनी फैला दी. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Ara : 20 फीट ऊँची हांडी फूटी, युवा गोविंदाओं ने दिखाया दम!
वहीं जदयू के जिलास्तरीय नेताओं ने इस पूरे मामले से पार्टी को अलग बताते हुए सफाई दी है. उन्होंने कहा कि संजीव कुमार राजन काफी समय पहले से ही पार्टी से अलग हो चुका है और उसका वर्तमान संगठन से कोई लेना-देना नहीं है.
Jahanabad : 800 करोड़… लेकिन लोग भूखे!
सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि धमकी के पीछे की वास्तविक वजह क्या थी.
Munger : नेता बोले भाषण, कार्यकर्ता बोले ‘पहली सीट मेरी!
इस घटना ने एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है कि सरकारी अधिकारियों को कामकाज के दौरान किस तरह के दबाव और खतरे का सामना करना पड़ता है.



























Leave a Reply