Advertisement

Politics : रखैल के आरोप, अमर्यादित बयान… जानिए पूरा विवाद!

भागलपुर : भागलपुर. जनता दल यूनाइटेड (JDU) की आंतरिक राजनीति हाल ही में लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. मामला तब तूल पकड़ गया जब गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल और JDU महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव कुमारी अपर्णा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि कुमारी अपर्णा अजय मंडल की रखैल हैं.

Ara : 20 फीट ऊँची हांडी फूटी, युवा गोविंदाओं ने दिखाया दम!

इस बयान के बाद सांसद अजय मंडल ने गोपाल मंडल के खिलाफ घोंघा थाना में मामला दर्ज कराया. वहीं, गोपाल मंडल ने प्रेस वार्ता कर अजय मंडल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे एचआईवी पॉजिटिव हैं और संसद में जाने से रोका जाना चाहिए.

Jahanabad : 800 करोड़… लेकिन लोग भूखे!

इस पूरे विवाद के बीच सांसद अजय मंडल और कुमारी अपर्णा ने आज संयुक्त प्रेस वार्ता की. अजय मंडल ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका और अपनी पार्टी पर पूरा भरोसा है, और न्यायालय का जो भी फैसला होगा, वे उसे मानने के लिए तैयार हैं.

Politics : जदयू का गृहयुद्ध—सांसद अजय मंडल HIV पॉजिटिव?

कुमारी अपर्णा ने गोपाल मंडल के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, “अजय मंडल मेरे मामा हैं. यह बात गोपाल मंडल को भलीभांति पता है, उसके बावजूद उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की. मैंने यह शिकायत पार्टी आलाकमान तक पहुँचा दी है, और अब जो भी निर्णय होगा, मैं उसे मानूंगी.”

Politics : थाने में पहुँचा सांसद-विधायक का विवाद!

इस घटनाक्रम के बाद JDU की आंतरिक खींचतान और गहरी हो गई है. अब सभी की निगाहें न्यायालय और पार्टी आलाकमान के फैसले पर टिकी हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *