बोकारो पुलिस ने शनिवार को कमलडीह इलाके में चल रही नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. पिंडराझोरा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बनाने की मशीनें, केमिकल, खाली बोतलें, विभिन्न कंपनियों के रैपर और पैकिंग सामग्री बरामद की.
Bokaro : वाहन चोरी का मास्टरमाइंड पकड़ा गया – जानिए कैसे पुलिस ने किया खुलासा!
छापेमारी का नेतृत्व चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पी.के. सिंह ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में किया. पुलिस ने मौके से पाउच सिलर मशीन, बोतल कैप सीलिंग मशीन, चार जारकिन कैमिकल, दो पेटी खाली बोतल, लगभग 50 कार्टून, 8PM Gold सहित कई नामी ब्रांडों के स्टिकर और रैपर, प्लास्टिक ड्रम व अन्य सामान जब्त किया.
Bokaro : स्वामी नारायण टेम्पल और पहली बार सिंदरी – भक्तों के लिए सेक्टर 9 का खास आकर्षण!
एसडीपीओ पी.के. सिंह ने बताया कि यह फैक्ट्री सब्जियों की आड़ में संचालित की जा रही थी. तैयार शराब को बिहार के कई जिलों में भेजा जाता था. शराब की खेप को ले जाने के दौरान गाड़ियों में ऊपर सब्जियां लादी जाती थीं और नीचे शराब छिपाकर रखी जाती थी.
पुलिस ने फैक्ट्री संचालक डब्लू साव सहित छह आरोपियों को नामजद किया है. इनमें अंकित सिंह, श्याम कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह उर्फ बिड्ड, राहुल मंडल और कुश कुमार शामिल हैं. सभी चास थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
रिपोर्ट: अनिल कुमार, बोकारो.