Advertisement

Katihar : रात के अँधेरे में बच्चों ने तोड़ी सुरक्षा!

कटिहार : जिले के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बृहद आश्रय गृह से सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त होती नज़र आई है. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे पाँच बच्चे आश्रय गृह की ऊँची दीवार फाँदकर फरार हो गए.

Politics : संविधान बचाने निकली यात्रा… क्या बदल जाएगी बिहार की राजनीति?

सुबह बच्चों की गैरमौजूदगी का पता चलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह पुलिस आश्रय गृह पहुँची और प्रबंधक से पूछताछ की. हालांकि प्रबंधक ने मीडिया से कुछ भी साझा करने से इनकार कर दिया.

Lakhisarai : डिप्टी सीएम साहब! गढ़ तो संभल नहीं रहा… बिहार कैसे संभालेंगे?

सूत्रों के अनुसार, चारों ओर ऊँची दीवारों और मज़बूत गेट की मौजूदगी के बावजूद बच्चों का भाग निकलना सुरक्षा में बड़ी चूक को दर्शाता है. इससे पहले भी आश्रय गृह से दो बार बच्चे फरार हो चुके हैं, जिन्हें बाद में अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया था.

Muzaffarpur : जदयू नेता ने दी SDO को जान से मारने की धमकी!

लगातार हो रही इन घटनाओं ने आश्रय गृह की सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह संस्थान नाबालिगों के पुनर्वास और सुधार के लिए बनाया गया है, लेकिन बार-बार हो रही चूक से इसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने फरार बच्चों की तलाश तेज़ कर दी है और जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Politics : रखैल के आरोप, अमर्यादित बयान… जानिए पूरा विवाद!

अभिजीत कुमार, एसडीपीओ कटिहार ने कहा कि फिलहाल पुलिस हर संभावित जगह छापेमारी कर रही है, बहुत जल्द बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा.

सुमन शर्मा – कटिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *