खगड़िया/पटना : पटना वीजिलेंस टीम ने मंगलवार को नगर थाना में बड़ी कार्रवाई की. टीम ने महिला सब-इंस्पेक्टर सीमा कुमारी और चौकीदार वीरू पासवान को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. दोनों पर बैंक लोन केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए घूस मांगने का आरोप है.
Bihar Election 2025 : तेजप्रताप का नया गठबंधन – राजनीति में आया बड़ा मोड़!
मानसी के राजजान गांव के अनिल कुमार शाह की पत्नी ममता देवी ने यूनियन बैंक से जुड़े एक मामले में नगर थाना में केस दर्ज कराया था. इस केस की जांच कर रही एसआई सीमा कुमारी ने अनुसंधान और चार्जशीट के लिए ममता देवी से 20 हजार रुपए मांगे. इस घूसखोरी में चौकीदार वीरू पासवान भी शामिल था.
Jamui : खाते में 10 खरब 1 करोड़ 35 लाख 60 हजार रुपये !
ममता देवी ने यह बात अपने पति अनिल कुमार शाह को बताई. अनिल शाह ने निगरानी विभाग में शिकायत की. शिकायत पर डीएसपी अरुणोदय पांडे के नेतृत्व में टीम ने जांच की. जांच में घूस की मांग सही पाई गई. इसके बाद टीम ने जाल बिछाया.
Mokama : सांप के साथ महिला पहुंची अस्पताल!
मंगलवार को ममता देवी तय रकम लेकर थाना पहुंची. निगरानी टीम पहले से घात लगाए बैठी थी. जैसे ही सीमा कुमारी और वीरू पासवान ने पैसे लिए, टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि पहले 10 हजार की घूस की शिकायत मिली थी. जांच में यह राशि 20 हजार निकली.
Muzaffarpur : बच्ची या चमत्कार? विज्ञान भी हैरान!
गिरफ्तारी के बाद दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए पटना भेजा गया. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply