लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के धोखेबाज बाहुबली विधायक प्रहलाद से शहर के नया बाजार लखीसराय के दो बड़े व्यापारियों ललित बंका एवं रतन लाल बंका को जान का खतरा है.उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. उक्त विधायक के गुर्गे से उन्हें अंजाम बुरा होने की धमकी भी दी गई है.
धमकी, जाओ ..! इसका अंजाम बुरा होगा
व्यापारी ललित बंका एवं रतन लाल बंका का आरोप है कि सूर्यगढ़ा के बाहुबली विधायक प्रहलाद यादव के गुर्गे ने उनके घर सटा कर टॉयलेट सीट बैठा दिया. जिससे उनके किचेन एवं पूजा घर प्रभावित होता है. उक्त व्यापारियों ने अधिकृत रूप से लगाए गए टॉयलेट सीट को हटाने को कहा तो बाहुबली विधायक प्रहलाद के गुर्गे ने टॉयलेट सीट हटाने से इनकार किया. अभद्रता किया तथा उसने व्यापारी को धमकी भरे लहजे में कहा कि जहां जाना है, जाओ ..! इसका अंजाम बुरा होगा.
व्यापारी बोले: विधायक के गुर्गों से जान का खतरा
आवेदक व्यापारी ललित बंका एवं रतन लाल बंका ने बाहुबली विधायक के गुर्गों से जान का खतरा बताया है.उसने कहा कि सुशासन की सरकार में व्यापार करना बहुत कठिन है. हमारे जैसा व्यापारी के साथ गुंडागर्दी पर मीडिया के समक्ष उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. व्यापारी ललित बंका एवं रतन लाल बंका ने उक्त बाहुबली विधायक पर गंभीर आरोप लगाया हैं. हलसी से मेरे जानकार रिपोर्टर ने बताया कि फिलहाल वहां की स्थिति सामान्य है.आरोपी द्वारा अनधिकृत टॉयलेट सीट को हटा लिया गया है.
बाहुबली प्रहलाद यादव ने किया था महागठबंधन से धोखा
साल 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में सूर्यगढ़ा के बाहुबली विधायक प्रहलाद यादव राजद के टिकट से चुनाव जीते. उन्होंने खुलेआम एनडीए की सरकार की समर्थन कर बड़ी बदनामी ली थी.तब से महागठबंधन एवं आम लोगों की नजर में प्रहलाद यादव पलटी मार धोखेबाज के रूप में धोखेबाज के रूप में चर्चित हैं.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक के खिलाफ की कार्रवाई
एसडीपीओ शिवम् कुमार ने बताया कि लखीसराय नया बाजार दो व्यापारियों ललित बंका एवं रतन लाल बंका के संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाहुबली विधायक प्रहलाद के एक गुर्गे को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.एसडीपीओ ने कहा कि विवादित मसले को हल कर लिया गया है. साक्ष्य मिलने पर विधायक प्रहलाद यादव के खिलाफ भी विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री ललन से लगाई सुरक्षा की गुहार
व्यापारी ललित बंका एवं रतन लाल बंका ने इसकी शिकायत मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,डीएम मिथिलेश मिश्र,एसपी अजय कुमार,एसडीपीओ शिवम् कुमार एवं कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार से अपनी शिकायत दर्ज की थी.डीएम मिथिलेश मिश्र के आदेश पर पुलिस ने कबैया थाना में कांड अंकित किया है. हालांकि विधायक प्रहलाद यादव को उक्त व्यापारियों से अच्छा रिश्ता रहा है. ऐसी किसी वाकया से उन्होंने इनकार किया है.
केंद्रीय मंत्री ने विधायक को कहा था लखीसराय का “आतंक”
गौरतलब है कि हाल ही में पटना में प्रसिद्ध व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या हुई थी. इसके बाद लखीसराय पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. कुछ दिन पहले लखीसराय आए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा विधायक को इशारों में “लखीसराय का आतंक” बताया था.
लखीसराय से कृष्णदेव की रिपोर्ट…
Leave a Reply