Advertisement

Jamui : खाते में 10 खरब 1 करोड़ 35 लाख 60 हजार रुपये !

जमुई : जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अचहरी गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव ही नहीं, बल्कि बैंकिंग सिस्टम को भी चौंका दिया है. जयपुर में प्लंबर का काम करने वाले टेनी मांझी के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 10 खरब 1 करोड़ 35 लाख 60 हजार रुपये क्रेडिट हो गए. जैसे ही यह जानकारी सामने आई, इलाके में हड़कंप मच गया.

Mokama : बाहुबली की वापसी – क्या अब राजनीति में होगी बड़ी वापसी?

टेनी मांझी के पिता कालेश्वर मांझी ने बताया कि उनका बेटा पहले मुंबई में काम करता था, जहां उसने कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था. वर्तमान में वह जयपुर में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है. कुछ दिन पहले कालेश्वर मांझी की तबीयत खराब हो गई थी. उन्होंने इलाज के लिए बेटे से कुछ पैसे मंगवाए. जब पैसा नहीं आया, तो उन्होंने पास के साइबर कैफे में बेटे के बैंक अकाउंट की जांच करवाई और वहां दिखाई दी यह चौंकाने वाली राशि.

Jamui : प्रार्थना सभा के दौरान शॉर्ट सर्किट, बाल-बाल बची बच्चों की जान!

इतनी बड़ी रकम देखकर खुद कालेश्वर मांझी सकते में आ गए. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और बैंक को दी. बैंक प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए खाते को तत्काल फ्रीज कर दिया और फिलहाल उसमें किसी भी प्रकार का लेन-देन रोक दिया गया है.

Politics : इतिहास को फिर से जिंदा करने लौटे हैं नीतीश कुमार?

कालेश्वर मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा, हम गरीब लोग हैं, हमें इस पैसे से कुछ नहीं चाहिए. यह पैसा जिसे भी संबंधित हो, उसे मिल जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि उनके परिवार की स्थिति बहुत ही खराब है. कुल 18 लोग एक ही मिट्टी के बने घर में रहते हैं, जिनमें उनके बेटे टेनी मांझी के 6 बच्चे, उनके खुद के 8 बच्चे, और अन्य सदस्य शामिल हैं. पूरे परिवार में सिर्फ दो ही लोग कमाने वाले हैं – टेनी मांझी और कालेश्वर मांझी.

Mokama : सांप के साथ महिला पहुंची अस्पताल!

गांववालों के अनुसार, मांझी परिवार बेहद ईमानदार और मेहनती है. इस घटना के बाद गांव में चाय-पान की दुकानों से लेकर खेतों तक सिर्फ इसी बात की चर्चा हो रही है कि गरीब के खाते में इतनी बड़ी रकम कैसे पहुंची.

Bihar : झोपड़ी में रहने वाली महिला, अब राष्ट्रपति भवन की मेहमान!

कालेश्वर मांझी ने प्रशासन से अपील की है कि सरकार उनकी गरीबी को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें एक पक्का घर दिलवाए ताकि वे अपने परिवार को बेहतर जीवन दे सकें.

Muzaffarpur : बच्ची या चमत्कार? विज्ञान भी हैरान!

फिलहाल बैंक ने जांच शुरू कर दी है. यह रकम कहां से आई, कैसे आई और किसकी गलती से आई – इसकी छानबीन चल रही है.

Weather : बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट – संभल जाएं!

यह घटना कई सवाल खड़े करती है – क्या यह तकनीकी गड़बड़ी है या कोई बड़ा साइबर फ्रॉड? जवाब तो जांच के बाद ही मिलेगा, लेकिन एक गरीब परिवार की ईमानदारी ने जरूर सबका दिल जीत लिया है.

जमुई से विवेक कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *