मोतिहारी : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. महागठबंधन के घटक दलों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया पहुंचे. यहाँ उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में आने का संदेश दिया.
Politics : शिलान्यास से पहले सियासत तेज, गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर घमासान!
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एनडीए पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, जब तक मुकेश सहनी की नाव पर नहीं चढ़ेंगे, तब तक पार नहीं पाएंगे. यही मेरी ताकत है.उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीराम को हमारे पूर्वजों ने नाव पर बैठाकर गंगा पार कराया था, उसी तरह अब ये राजनीतिक दल भी नाव की तलाश में हैं.
Politics : बाप-बेटे दोनों JDU में – क्या महागठबंधन की नींव हिलने लगी है?
उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए ने उनके साथ धोखा किया और उनके विधायकों को तोड़ लिया. अब वे मेरा इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मैं महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़ा हूं.
Analysis: सिवान किस करवट बैठेगा, कब, कौन और क्यों भारी?
इस मौके पर मुकेश सहनी ने साफ किया कि VIP पार्टी बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि VIP के कार्यकर्ता केसरिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी करें. पार्टी सर्वे के आधार पर उम्मीदवार तय करेगी और विरोध करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
Politics : जिसके पास दो EPIC, वही लगा रहा फर्जीवाड़े का आरोप?
मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में कोई छोटा या बड़ा दल नहीं है. उन्होंने तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताया और कहा कि RJD बड़ी पार्टी जरूर है, लेकिन सरकार सभी दलों के योगदान से ही बनेगी. कहा, बिहार में कोई अकेले सरकार नहीं बना सकता, मोदी जी भी नहीं. यहाँ हर दल का जनाधार है, इसलिए सबकी भागीदारी जरूरी है.
मोतिहारी से ब्रजेश कुमार झा की रिपोर्ट …
Leave a Reply