मुंगेर : हावड़ा–जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार पर रविवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री एवं मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हरि झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए नेता, स्थानीय विधायक और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Munger : मुंगेर से हावड़ा तक अब सिर्फ 6.5 घंटे का सफर – क्या आपने देखी ये रफ्तार?
प्लेटफॉर्म पर रेलवे द्वारा बनाए गए पंडाल में गणमान्य बैठे हुए थे और बारी-बारी से ट्रेन और भारतीय रेल की प्रशंसा कर रहे थे. सभा में पहुंचे अधिकांश नेता और कार्यकर्ता भाषण सुनने के बजाय ट्रेन में घुसकर ठंडी हवा का आनंद लेने और सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे. कई कार्यकर्ता तीर व कमल छाप के झंडे लेकर ट्रेन में बैठे और जयकारे लगाते रहे. सुरक्षा कर्मियों ने बार-बार लोगों को बाहर आने के लिए कहा, लेकिन वे बाहर नहीं निकले. नियत समय पर ट्रेन खुलने पर ही सभी बाहर निकले.
Buxar : बक्सर में रेल हादसा होते-होते टला!
कार्यकर्ताओं ने कहा कि ट्रेन के विस्तार से अब जमालपुर तक लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी. उन्होंने नेताओं का धन्यवाद किया और इसे मुंगेरवासियों के लिए होलिका-दिवाली जैसे मौके के समान बताया.
Ara : लालू यादव ने देखा लौंडा डांस, भीड़ में मची सेल्फी की होड़!
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वंदे भारत ट्रेन के विस्तार पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह सेवा क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगी, व्यापारियों, छात्रों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाएगी और बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी. उन्होंने जमालपुर को औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्रों के करीब लाने की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी ज़ोर दिया.
Politics : हेलीकॉप्टर की परमिशन रोकी… पर रुकेंगे नहीं राहुल-तेजस्वी!
इस अवसर पर बीजेपी और जेडीयू के कई नेता, स्थानीय कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने ट्रेन के भीतर उत्साह और उमंग का माहौल बनाया.
Leave a Reply