Advertisement

Muzaffarpur : इश्क में अंधी पत्नी…

मुजफ्फरपुर : शादी के 20 साल बाद पत्नी को इश्क का भूत सवार हुआ. अपने से 10 साल छोटे प्रेमी संग फरार हो गई. पति की हत्या की कोशिश भी की. मामला बोचहा थाना क्षेत्र के चौपर मदन गांव का है.

Nalanda : एशियन रग्बी चैंपियनशिप अब बिहार में… देखिए धमाकेदार आगाज़!

पीड़ित नवल किशोर पटेल ने बताया, 2005 में खुशबू देवी से शादी हुई थी. दो बेटे हुए. एक की मौत हो चुकी है. 13 साल का बेटा साहिल अभी जीवित है. पिछले दो साल से खुशबू का नीरज कुमार से अवैध संबंध था. नीरज उसका सगा भांजा है. नवल किशोर ने बताया, बहन की मौत के बाद छह साल के नीरज को गोद में उठाकर पाला था. वही अब गद्दार बन गया.

Politics : राजनीति के बीच रक्षाबंधन!

नवल किशोर ने जब इस रिश्ते का विरोध किया तो पत्नी ने धमकी दी. बोली- तुम्हें मार दूंगी, किसी को पता भी नहीं चलेगा. दोनों ने मिलकर 50 हजार रुपये नकद, लाखों के जेवर और जमीन के कागजात लेकर भागने की योजना बनाई. नवल को भनक लगी तो उसने रोकने की कोशिश की. इस पर दोनों ने मिलकर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया. नवल का पैर टूट गया. जान लेने की कोशिश की गई.

Politics : राजनीति के बीच रक्षाबंधन!

गांव वालों के पहुंचने पर नवल की जान बच सकी. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हैं. नवल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया, मामला संज्ञान में है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

मुजफ्फरपुर से आनंद सागर की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *