नालंदा : बिहारशरीफ स्थित 47 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट अब उनके लिए मुसीबत बन गई है. शनिवार को इलाज के लिए जा रही एक गर्भवती महिला लिफ्ट में फंस गई और करीब 5 से 10 मिनट तक अंदर बंद रहने के बाद बेहोश हो गई.
Chhapara : खून से लथपथ सड़क… और खौफनाक अंजाम!
सूचना मिलते ही सफाईकर्मी ने अस्पताल प्रबंधक को खबर दी. चाबी से लिफ्ट का दरवाज़ा खोलकर महिला को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए भेजा गया. गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.
Politics : चुनाव आयोग… ये गलती है या साजिश?
सफाईकर्मी संजय कुमार ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है. महिला के फंसने से करीब 15 मिनट पहले वह खुद भी तीसरी से चौथी मंज़िल जाते समय लिफ्ट में फंस गए थे.
Siwan : कट्टा-कारतूस के साथ पकड़े गए लूट के बादशाह!
अस्पताल में कुल तीन लिफ्ट हैं, लेकिन रखरखाव के अभाव में दो पहले से बंद हैं. एकमात्र चालू लिफ्ट भी ओवरलोड के कारण बार-बार ठप हो जाती है. दो माह पूर्व ही सदर अस्पताल को इस मॉडल अस्पताल में शिफ्ट किया गया था और अब हालात ऐसे हैं कि मरीजों और परिजनों में डर का माहौल है.
Munger : अंधेरी रात, बीच गंगा… और विधायक की नाव बंद!
अस्पताल प्रबंधक मो. इमरान अहमद ने कहा कि जल्द ही सभी लिफ्ट की मरम्मत कराई जाएगी और मरीजों को हो रही परेशानी दूर होगी. रक्षाबंधन पर्व की वजह से तकनीशियन आने में विलंब हुआ है.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट …
Leave a Reply