Advertisement

Ara : यही है गांव-गांव का असली सच!

आरा : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार की शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फतेहपुर बाजार से चकिया पंचायत के आवास सहायक मनीष कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Bihar : दूल्हे की तरह सजा हाथी… बर्थडे पार्टी देख हर किसी ने कहा – WOW!

मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की तीसरी किस्त जारी करने के नाम पर लाभुक रामजी सिंह से 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित ने निगरानी को लिखित शिकायत दी. शिकायत की पुष्टि होते ही निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. तय योजना के तहत लाभुक ने पहले ही आरोपी को 5 हजार रुपये दे दिए थे. बुधवार को शेष राशि लेते ही निगरानी की टीम ने मनीष कुमार को पकड़ लिया.

Ara : 30 अगस्त… भोजपुर से उठेगी वोटर अधिकार की गूंज!

यह कार्रवाई निगरानी की लगातार दूसरी बड़ी सफलता है. इससे पहले 10 जुलाई को पीरो में राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था.

Lakhisarai : पोस्टर-पॉलिटिक्स में भिड़े राजद-भाजपा, लखीसराय बना हॉटस्पॉट!

इस अभियान का नेतृत्व डीएसपी गौतम कृष्ण ने किया. टीम में इंस्पेक्टर नजीमुद्दीन, पीटीसी मनोज, एएसआई रविशंकर, सिपाही पंकज कुमार राम शामिल थे. वहीं मार्गदर्शन देने में डीएसपी विपुल कुमार, शैलेन्द्र शुक्ला और कुमार रितेश भी मौजूद रहे.

Politics : पीएम के पोस्टर पर लात और डंडे…वायरल वीडियो!

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर लंबे समय से सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही थीं. अब निगरानी की सक्रियता से ऐसे मामलों पर अंकुश लगेगा. लोगों को उम्मीद है कि भविष्य में भी भ्रष्टाचारियों पर इसी तरह शिकंजा कसता रहेगा और गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना घूस के पहुंच सकेगा.

ओ.पी. पाण्डेय – आरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *