पटना : पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड में दिनदहाड़े बैंक परिसर में लूट का प्रयास नाकाम हो गया. घटना बैंक ऑफ बड़ौदा, एस.के. पूरी ब्रांच में हुई, जहां कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी 18.5 लाख रुपये जमा करने पहुंचे थे.
सुबह करीब 11:55 बजे, जैसे ही कर्मचारी बैंक की सीढ़ियों पर पहुंचे, पिस्टल से लैस अपराधी ने रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. दोनों कर्मचारियों ने डटकर मुकाबला किया. छीना-झपटी में अपराधी ने एक राउंड गोली चला दी, जो दीवार में जाकर लगी.
Munger : रेल पटरी पर तंबू, बच्चों संग जिंदगी!
हिम्मत दिखाते हुए कर्मचारियों ने अपराधी की पिस्टल छीन ली. हालात बिगड़ते देख बदमाश अपना हेलमेट छोड़ मौके से फरार हो गया. पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई.
Saharsa : सड़क नहीं, नेताजी का ओलंपिक स्विमिंग पूल!
स्थानीय पुलिस और एसडीपीओ सचिवालय 2 साकेत कुमार मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply