Advertisement

Patna : किताबों की जगह बारूद… पुलिस भी हैरान!

पटना : राजधानी पटना में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर छात्रावास में छापेमारी की.इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार जिंदा सुतली बम बरामद किए हैं.इसके साथ ही बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण और सामग्री भी पुलिस ने जब्त की है.

Bihar : नीतीश ने बांटे 5,353 नियुक्ति पत्र—बिहार में नौकरी की बंपर खुशखबरी!

पुलिस ने मौके से आठ लोगों को हिरासत में लिया है.शुरुआती पूछताछ में चार लोगों की संलिप्तता स्पष्ट हुई है.हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी अभी खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.बरामद बम और विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

Bihar : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 16 एजेंडों पर मुहर!

पटना के सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि छात्रावास में अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं.इसी आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई.उन्होंने कहा कि अभी छापेमारी की कार्रवाई जारी है.मामले की पूरी जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराई जाएगी.

Politics : मुर्दाबाद के नारे पर राहुल का भाजपा को फ्लाइंग किस!

इस घटना से छात्रावास और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.स्थानीय लोग दहशत में हैं कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री छात्रावास में क्यों और किस मकसद से रखी गई थी.पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

Politics : जयचंद सामने आ गए!

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर है और इसमें किसी बड़ी साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.जांच पूरी होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *