पटना : बिहार में मानसून एक्टिव है. रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है. पटना में हालात बिगड़ गए हैं. पटना जंक्शन पर रेलवे ट्रैक डूब गए हैं. कई ट्रेनें फंसी हुई हैं. पटना-गया लाइन की पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हैं. यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.
पटना जंक्शन के बाहर 2 फीट तक पानी भर गया है. स्टेशन आने-जाने वाले रास्तों पर जलजमाव है. राजेंद्र नगर टर्मिनल, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, कंकड़बाग और पटना सिटी में भी पानी भरा है. कई प्राइवेट स्कूल आज बंद हैं.
पटना सिटी के कई इलाकों में 4 फीट तक पानी भर गया है. लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. किदवईपुरी, कोतवाली, मछुआ टोली, करबिगहिया, प्रोफेसर कॉलोनी, दरियापुर गोला, खेतान मार्केट, बोरिंग रोड, डाकबंगला चौराहा, बेगमपुर, नेहरू मोहल्ला, झखड़ी महादेव रोड, मुसहरी, आर के चौबे रोड, चित्रकूट नगर, पंचशील नगर, बीबीगंज रोड, जजेज कॉलोनी, गोला रोड समेत कई इलाकों में जलजमाव है.
दानापुर नगर परिषद क्षेत्र के कई मोहल्ले झील में तब्दील हो गए हैं. दानापुर अंचल कार्यालय के बाहर और कैंपस में भी पानी भर गया है. नवादा के सदर अस्पताल में भी जलजमाव है. मरीजों और परिजनों को परेशानी हो रही है.
पटना-गया लाइन की गाड़ी संख्या 13330 पलामू एक्सप्रेस पुनपुन में फंसी है. 63243 पटना-गया मेमू परसा बाजार में, 03656 गया-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल पुनपुन में, 63244 गया-पटना मेमू जट डुमरी जंक्शन पर, 13349 सिंगरौली एक्सप्रेस पोठही स्टेशन पर और 13244 इंटरसिटी एक्सप्रेस नदवां स्टेशन पर खड़ी है.
खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार दौरा रद्द हो गया है. हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.
मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 27 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
बिहार में 1 जून से 27 जुलाई 2025 तक औसतन 258.0 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से 43% कम है. गया जिले में सामान्य से 20% अधिक बारिश हुई है.
भागलपुर के इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध का 70 से 75 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. गंगा का जलस्तर घटने से रविवार देर रात कटाव शुरू हुआ. जल संसाधन विभाग ने स्पर संख्या-9 पर छह करोड़ से अधिक की लागत से 145 मीटर लंबी बोल्डर क्रेटिंग कर कटाव रोकने का काम 30 जून तक पूरा किया था. यह तटबंध 27 दिन में ही टूट गया.
बक्सर, आरा, जहानाबाद, नालंदा, कटिहार, पटना, नवादा, भागलपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. पटना के कई बाजारों में पानी भर गया है. राजधानी मार्केट, खेतान मार्केट, दरियापुर गोला में घुटने तक पानी है.
Leave a Reply