कैमूर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को कैमूर के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब तक लोगों ने नेताओं का चेहरा देखकर वोट दिया. मोदी का चेहरा देखा तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया. लालू का चेहरा देखा तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बना हुआ है. नीतीश का चेहरा देखा तो वैद्य का बेटा 20 साल से शासन कर रहा है. लेकिन अब तक किसी ने अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं दिया.
Hajipur : भारत से बैठकर अमेरिका को लूट रहे थे बंगाल के हैकर्स!
प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. बिहार के युवा उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये की मजदूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार लालू, नीतीश या मोदी जैसे नेताओं को वोट न दें.इस बार अपने बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट करें.बिहार में जनता का राज लाएं.
Politics : देश रोया… कलाकार मधुरेंद्र ने श्रद्धांजलि दी कुछ यूं…!
उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी.छठ के बाद चैनपुर, कैमूर और रोहतास के युवाओं को मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बिहार के 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जाएगा.
Jahanabad : पति और बहू की कर दी जमकर कुटाई!
प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा किया.कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होगा, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा. उनकी फीस सरकार भरेगी.ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके.
कैमूर से अजीत कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply