भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, लेकिन बिहार का पूर्णिया जिला इस मौके पर कुछ अलग ही अंदाज में आजादी का जश्न मनाता है.यहां हर साल 14 अगस्त की आधी रात 12 बजकर एक मिनट पर झंडा चौक में तिरंगा फहराने की परंपरा निभाई जाती है, जो 1947 से अब तक बिना रुके जारी है. इस साल भी हजारों लोग इस खास क्षण के गवाह बनने पहुंचे और “भारत माता की जय” के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
Bihar : स्वतंत्रता दिवस 2025: गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, 19वीं बार फहराया तिरंगा!
इस बार ध्वजारोहण का सम्मान स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पोते विपुल प्रसाद सिंह को मिला. तिरंगा फहराने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को जलेबियां खिलाकर और शुभकामनाएं देकर आजादी का जश्न मनाया.भीड़ में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी मौजूद थे, जिनके चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था.
Politics : राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ से कन्हैया “OUT”
यह परंपरा सन 1947 से शुरू हुई, जब भारत की आजादी की घोषणा आधी रात को हुई थी. उस समय पूर्णिया के स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह, रामनारायण साह और शमशुल हक अपने साथियों के साथ झंडा चौक पहुंचे और 12 बजकर एक मिनट पर तिरंगा फहराया. तब से हर साल उसी समय पर यहां ध्वजारोहण होता है.
Politics : पप्पू यादव बने बाढ़ पीड़ितों के ‘कैश मसीहा’,VIDEO वायरल!
समाजसेवी अनिल चौधरी ने कहा कि यह क्षण हमें हमारे वीर सपूतों के बलिदान की याद दिलाता है. कितनी माताओं की मांग का सिंदूर मिटा, कितनी बहनों ने अपने भाइयों को खोया—तब जाकर हमें आजादी मिली.इसी वजह से इस परंपरा को पीढ़ी-दर-पीढ़ी निभाया जा रहा है.
Politics : SIR पर सुप्रीम कोर्ट का झटका!
पूर्णिया का यह झंडा चौक पूरे भारत में सिर्फ बाघा बॉर्डर के साथ वह स्थान है, जहां रात के समय तिरंगा फहराने की अनोखी परंपरा है.इस साल समारोह में सदर विधायक विजय खेमका, नगर निगम मेयर विभा कुमारी, भाजपा नेता सह अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, वार्ड पार्षद नवल जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Ara : आरा की बेटी ने संगीत की दुनिया में मचा दिया धमाल, जया प्रदा ने खुद किया सम्मानित!
आधी रात का यह ध्वजारोहण न केवल एक ऐतिहासिक परंपरा है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को आजादी की असली कीमत का एहसास भी कराता है.झंडा चौक पर एकत्रित भीड़, देशभक्ति के गीत, और हवा में लहराता तिरंगा—ये सब मिलकर एक ऐसा दृश्य रचते हैं जो हर भारतीय के दिल को गर्व से भर देता है.
Leave a Reply