रोहतास : लोकसभा चुनावी समर को लेकर विपक्षी गठबंधन की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोहतास जिले के डेहरी से भव्य रोड शो की शुरुआत की. रोड शो वीर कुंवर सिंह चौक से आरंभ होकर अंबेडकर चौक, थाना मोड़ होते हुए पाली पुल से आगे औरंगाबाद की ओर रवाना हुआ.
Politics : संविधान बचाने निकली यात्रा… क्या बदल जाएगी बिहार की राजनीति?
खुली जीप में राहुल गांधी के साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. जैसे ही रोड शो आगे बढ़ा, जगह-जगह समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने हाथ हिलाकर, नारे लगाकर और फूल बरसाकर अपने नेताओं का स्वागत किया. पूरा इलाका राजनीतिक माहौल में रंगा हुआ नज़र आया.
Lakhisarai : डिप्टी सीएम साहब! गढ़ तो संभल नहीं रहा… बिहार कैसे संभालेंगे?
समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पूरे मार्ग पर तैनात रही ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो. वहीं, भीड़ में शामिल कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पक्ष में जमकर नारे लगाए.
Begusarai : बेगूसराय तैयार है ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को!
यह रोड शो विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. स्थानीय लोग भी अपने नेताओं की एक झलक पाने के लिए छतों और सड़कों पर जमा हो गए. विपक्षी नेताओं का यह कार्यक्रम न केवल रोहतास बल्कि पूरे शाहाबाद और मगध क्षेत्र में सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है.
Politics : रखैल के आरोप, अमर्यादित बयान… जानिए पूरा विवाद!
विशेषज्ञों का मानना है कि राहुल गांधी का यह रोड शो विपक्षी गठबंधन को नई ऊर्जा देने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाने वाला साबित होगा.
Leave a Reply