आरा : भोजपुर की धरती इस बार ऐतिहासिक पल की गवाह बनने जा रही है. 30 अगस्त को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के तहत आरा पहुंचेंगे. दोनों नेता लगभग 30 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इसे लेकर आरा में इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर चर्चा हुई.
Lakhisarai : पोस्टर-पॉलिटिक्स में भिड़े राजद-भाजपा, लखीसराय बना हॉटस्पॉट!
बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक राम ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सीपीआईएमएल जिला सचिव जवाहर प्रसाद ने दिया. मुख्य अतिथि झारखंड विधायक और भोजपुर प्रभारी कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा किसी दल का नहीं बल्कि आम जनता के अधिकारों की लड़ाई है. उन्होंने इसे भोजपुर के लिए ऐतिहासिक बताया.
Motihari : नोट असली दिखे… लेकिन थे नकली!
कार्यक्रम स्थल में बदलाव करते हुए सभा अब वीर कुंवर सिंह स्टेडियम की जगह महाराजा कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी. वहीं, वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. यात्रा के सुचारू संचालन के लिए समन्वय समिति भी बनाई गई है, जिसमें बक्सर विधायक संजय तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम और पूर्व विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है.
Politics : पीएम के पोस्टर पर लात और डंडे…वायरल वीडियो!
बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, लाल दास राय, राम विष्णु लोहिया समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रवक्ता अमित द्विवेदी ने बताया कि यह यात्रा वोट चोरी करने वालों के खिलाफ जन आंदोलन है.
Politics : 18 साल बाद अर्चना भट्ट ने भाजपा को अलविदा कहा!
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि सरकार और चुनाव आयोग वोटर लिस्ट से नाम हटाकर लोकतंत्र से ‘लोक’ को गायब करने की कोशिश कर रहे हैं. जनता इसका जवाब चुनाव में देगी.
Politics : बैलवा… तेजप्रताप यादव का विवादित बयान!
भोजपुर में राहुल-तेजस्वी की पदयात्रा को विपक्ष “वोटर अधिकार की अलख” और राजनीति में बदलाव का प्रतीक बता रहा है.

ओ.पी. पांडेय – आरा
Leave a Reply