नई दिल्ली/छपरा
सारण के सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने एक बार फिर राजधानी दिल्ली में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के सचिव पद पर रूडी ने लगातार जीत दर्ज करते हुए अपनी कुर्सी बचा ली. इस बार मुकाबला आसान नहीं था — उनके सामने थे पश्चिमी यूपी के पूर्व सांसद संजीव बालियान, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि उन्हें गृहमंत्री अमित शाह का समर्थन प्राप्त था.
Ara : 50 किलोमीटर का किराया ₹545… रेलवे का ये कैसा खेल?
रूडी और बालियान के बीच यह चुनाव केंद्रीय राजनीति का हॉटस्पॉट बन गया था. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, सारण में भी इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह था. अंततः 391 बनाम 291 वोट के अंतर से रूडी ने बाजी मार ली — यानी करीब 100 वोटों की दमदार जीत.
Muzaffarpur : काले धन की तलाश में ED… पंचायत से लेकर जिले तक हड़कंप!
25 साल का रिकॉर्ड, 25 राउंड की गणना
राजीव प्रताप रूडी 1999 से इस क्लब से जुड़े हैं और लगभग 25 वर्षों से सचिव पद संभाल रहे हैं. 25 राउंड की कड़ी वोटगणना के बाद सुबह नतीजे घोषित हुए और रूडी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
Aurangabad : लंच बॉक्स में भरकर ली रिश्वत… फिर जो हुआ, वो देखिए!
रूडी ने जीत के बाद कहा, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि सभी सांसदों के विश्वास की जीत है. पक्ष और विपक्ष, दोनों के साथियों ने मुझे समर्थन दिया, इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं.”
Bagha : बाघ बनाम एक्सपर्ट टीम… देखें किसने जीती जंग!
सारण में जश्न का माहौल
जैसे ही जीत की खबर सारण पहुंची, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटीं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि रूडी अपने पद का इस्तेमाल सांसदों के हित में और मजबूती से करेंगे.
Bihar Election : गुजरात के लोग बने बिहार के वोटर…क्या लोकतंत्र खतरे में है?
बहुमुखी प्रतिभा के धनी
सांसद के अलावा कमर्शियल पायलट, वकील और प्रोफेसर के रूप में भी पहचान रखने वाले रूडी इस बार लगातार तीसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में लालू यादव परिवार के बड़े नेताओं को मात दी है — राबड़ी देवी, चंद्रिका राय और इस बार रोहिणी आचार्य.
Leave a Reply