नालंदा : बिहार के आरटीपीएस (RTPS) पोर्टल की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. नालंदा जिले में कार और बॉलीवुड अभिनेता के के मेनन की तस्वीर वाले दो फर्जी आवेदनों ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है.
Motihari : मोनालिसा नहीं बन सकीं मोतिहारी की निवासी!
पहला मामला चंडी अंचल कार्यालय से जुड़ा है, जहां मुस्कान कुमारी के नाम से एक आवेदन दिया गया, जिसमें निवास प्रमाण पत्र के लिए एक कार की फोटो लगाई गई थी. आवेदन संख्या BRCCO/2025/16281179 है. इस मामले में RTPS कर्मी ने चंडी थाना को लिखित शिकायत सौंपी है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने पुष्टि की कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
Bihar : कुत्ते को मिली बिहार की नागरिकता!
दूसरा मामला करायपरसुराय अंचल कार्यालय से है, जहां 25 जुलाई को एक आवेदन में बॉलीवुड स्टार के के मेनन की तस्वीर लगी हुई थी. फिल्मी पोस्टर के जरिए Df(D) नामक व्यक्ति द्वारा Df(Y) के नाम से आवेदन किया गया था. संबंधित पता चेरो थाना क्षेत्र के वार्ड 9 में दर्ज है. अंचलाधिकारी मणिकांत ने बताया कि यह आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है और जांच जारी है.
Rohtas : डब्बे में बंद था ज़हर – मगर युवक ने नहीं छोड़ा हौसला!
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले भी RTPS पोर्टल पर कुत्तों, ट्रैक्टरों और मोबाइल नंबरों के नाम से प्रमाण पत्र बन चुके हैं. लगातार हो रहे ऐसे फर्जीवाड़े RTPS की तकनीकी और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं.
Politics : धर्म का सहारा, सत्ता की चाह?
इन घटनाओं से न सिर्फ सरकारी सिस्टम की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि असली लाभुकों को भी प्रमाणपत्र हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Bihar : एक तरफ विधायक का केस, दूसरी तरफ डॉक्टरों का गुस्सा – कौन है सही?
अब देखना यह है कि प्रशासन इस बार इस डिजिटल फर्जीवाड़े को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है.
नालंदा से मो.महमूद आलम की रिपोर्ट …
Leave a Reply