Advertisement

Sitamarhi : सदन में सियासी संग्राम, मेयर-पार्षद भिड़े

सीतामढ़ी : नगर निगम की मंगलवार को हुई सामान्य बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई.बैठक के दौरान मेयर रौनक जहां परवेज और कई पार्षदों के बीच योजनाओं व बजट को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि माहौल गरमा गया और सदन में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई.

Sitamarhi : सदन में सियासी संग्राम, मेयर-पार्षद भिड़े

बिहार से जुड़ी खबरें यहां देखें

पार्षदों ने निगम से जुड़ी योजनाओं और बजट पर सवाल उठाए, जिस पर मेयर ने जवाब देना शुरू किया.लेकिन पार्षदों को मेयर के जवाब असंतोषजनक लगे, जिससे दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई.आरोप-प्रत्यारोप के इस सिलसिले में सदन में शोर-शराबा बढ़ता चला गया.

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ पार्षदों ने बैठक से वॉकआउट कर दिया.इस बीच बैठक में मौजूद एमएलसी बंशीधर बृजवासी भी गवाह बने, जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच की तीखी तकरार को देखा.

विवाद के कारण नगर निगम की बैठक बिना किसी ठोस निष्कर्ष के समाप्त हो गई.अब देखना है कि प्रशासन इस गतिरोध को कैसे सुलझाता है.

सीतामढ़ी से अशफाक खान की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *