Advertisement

Crime : बिहार में फिर एक महिला बनी सोशल मीडिया शिकार!

“एक महिला बार-बार थाने गई, इंसाफ की भीख मांगी…
पर पुलिस ने अनसुना कर दिया।
और अब… विवाहिता की मौत सिस्टम के मुंह पर एक करारा तमाचा है।
ये सिर्फ आत्महत्या नहीं… सिस्टम की चुप्पी से हुई हत्या है।” 

बेतिया : पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. महुअवा गांव की 28 वर्षीय विवाहिता महिला ने शुक्रवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. परिजनों का आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल किए जाने और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से वह मानसिक तनाव में थी.

Nalanda : सपनों से पहले बुझ गई सांसें…नालंदा में दर्द ही दर्द!

मृतका के परिजनों ने बताया कि एक युवक विवाहिता को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. इसकी शिकायत उसने शिकारपुर और रामनगर थाना में लिखित रूप से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया. इसके कुछ दिनों बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. लगातार मानसिक प्रताड़ना और सिस्टम की अनदेखी से परेशान होकर अफसाना ने जान दे दी.

Kishanganj : भीड़ का इंसाफ या तालिबानी बर्बरता? युवक की पीट-पीटकर हत्या!

परिजनों ने कहा कि विवाहिता पिछले 10 दिनों से न्याय की गुहार लगा रही थी, लेकिन दो थानों के बीच मामला उलझता रहा. नतीजा यह हुआ कि किसी ने भी समय रहते गंभीरता नहीं दिखाई. जब मीडिया ने पुलिस से सवाल किया, तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला.

Gopalganj : मासूमियत को छलनी किया… अब कानून ने दिया करारा जवाब!

शिकारपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि गले पर संदिग्ध निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि अभी प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषी युवक और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Madhubani : ब्लैकमेल का नया अड्डा — अस्पताल!

स्थानीय लोगों और परिजनों में पुलिस की भूमिका को लेकर आक्रोश है. उन्होंने दोषी युवक की गिरफ्तारी और संबंधित पुलिस अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो अफसाना आज जीवित होती.

बेतिया से अजय शर्मा की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *