मनेर : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव मनेर में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए उन्हें “बैलवा” कहा. तेजप्रताप ने कहा कि “बैलवा जो बेलगाम घूम रहा है, उसे नाथने का काम कीजिए.”
Politics : 18 साल बाद अर्चना भट्ट ने भाजपा को अलविदा कहा!
तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि बैलवा ने ही उन्हें संगठन से बाहर करवाया. उन्होंने कहा, “जो जनता के दिल में डेरा बना लेता है, वही बिहार की जनता के दिल में भी डेरा बनाता है.” उनके इस बयान ने मनेर की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजद के भीतर मनेर सीट को लेकर खींचतान और तेज हो सकती है.
Politics : सड़कों पर जनता और स्टंट, तेज प्रताप यादव का चुनावी रोड शो!
अपने संबोधन में तेजप्रताप यादव ने बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि मनेर के क्रिकेट ग्राउंड का विकास किया जाएगा और बाहर रोजगार की तलाश में जाने वाले युवाओं को यहीं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.
Politics : लोकतंत्र की रक्षा का तुसार गांधी ने मोतिहारी में दिया संदेश!
तेजप्रताप के इस आग्रेसी रवैये और विवादित बयान के बाद मनेर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. उनका कहना है कि राजद के भीतर संगठन में परिवर्तन जरूरी है और जनता के हित में लड़ाई जारी रहेगी.

रंजीत सम्राट, चैनल हेड, सहारा समय बिहार
Leave a Reply