Advertisement

Politics : तेजस्वी की अपील – मेरे नाम की भी बांधे राखी!

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रक्षाबंधन पर बिहार की बहनों से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि हर बहन अपने भाई को राखी बांधने के बाद एक राखी अपने तेजस्वी भैया के नाम भी बांधे. उन्होंने कहा कि वह हर बहन की समृद्धि के लिए सोच रहे हैं, योजनाएं बना रहे हैं. इन योजनाओं को लागू करने के लिए बहनों का साथ जरूरी है.

Bihar Election 2025: तेजस्वी की राखी पॉलिटिक्स: क्या बहनों की भीड़ सिर्फ स्नेह थी या वोट बैंक?

तेजस्वी ने कहा कि रक्षाबंधन पर एक राखी और चुनाव में एक वोट उन्हें दें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, गरीबी और भ्रष्टाचार से बहनों की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनका प्रण है.

Bihar : धार्मिक मंच पर नज़ारा… सवाल उठे – बिहार कौन चला रहा?

तेजस्वी ने बताया कि बिहार के लिए पूरा ब्लूप्रिंट तैयार है. बेटी के जन्म से आमदनी तक के लिए ‘बेटी’ प्रोग्राम बनेगा. महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने वाली ‘माई-बहन योजना’ लागू होगी. विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगों की पेंशन 1500 रुपये होगी. हर रसोईघर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.

Politics : राजनीति के बीच रक्षाबंधन!

बेटियों के लिए उच्च स्तरीय आवासीय कोचिंग संस्थान बनेंगे. इच्छुक बेटियों को वर्ल्ड क्लास खेल प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी. नौकरी और रोजगार की व्यवस्था होगी. परीक्षा फॉर्म मुफ्त होंगे. परीक्षा केंद्र तक आने-जाने का किराया सरकार देगी. पेपर लीक पर रोक लगेगी.

Politics : बाहुबली की वापसी!

तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के बाद जनता की सरकार बनेगी. वह हर घर और हर बहन तक ये योजनाएं पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से बिहार नकारात्मक राजनीति का शिकार रहा है. जो नेता असंभव की बात करते थे, उन्हें 17 महीने में दिखा दिया कि कुछ भी असंभव नहीं.

Politics : तेजस्वी का विजन, नीतीश का एक्शन!

तेजस्वी ने कहा कि लाखों नौकरियां दीं. अब वही लोग चुनाव आते ही नौकरी देने का ढोंग कर रहे हैं. हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं. उन्होंने बहनों से अपील की कि इन ढोंगियों के झांसे में न आएं. जो 20 साल में नहीं कर पाए, वे अब 20 दिन में सब करने की बात कर रहे हैं.

Politics : FIR से हिल गई बिहार की राजनीति!

तेजस्वी ने वादा किया कि सत्ता में आते ही 70 हजार करोड़ रुपये की लूट वापस ली जाएगी. यह राशि रक्षाबंधन की शगुन के रूप में बहनों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इन भ्रष्ट, नकारा, तानाशाह और अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार को हटाएगी. विकास की सोच वाली महागठबंधन सरकार को भारी मतों से जिताएगी.

Bihar Politics

तेजस्वी ने कहा कि बहनों का आशीर्वाद उन्हें ताकत देता है. यह ऊर्जा उन्हें बिहार को नंबर वन बनाने के सपने को पूरा करने की शक्ति देता है. उन्होंने सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *