Advertisement

Politics : तेज प्रताप बोले: झुनझुना थमाओ, असली चेहरा सामने लाओ!

हाजीपुर : “कुछ लोग जनता के बीच में मगरमच्छ के आंसू बहाते हैं… और फिर झुनझुना पकड़ाकर लोगों को बहलाते हैं.जनता अब समझ चुकी है इनके छलावे को.चुनाव आते ही दिखने वाले ये नेता सिर्फ दिखावा करते हैं, असल में ज़मीन से कोई लेना-देना नहीं.अब वक्त है ऐसे नेताओं को सबक सिखाने का…!”

Politics : मुझे बाहर किया, अब Bhai वीरेंद्र पर क्या होगी कार्रवाई?


राजद से निष्कासन के बावजूद तेज प्रताप यादव नहीं रुके.लालू यादव के बड़े बेटे ने सोमवार को महुआ में चुनावी बिगुल फूंक दिया. तेज प्रताप अपने पुराने अंदाज में विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे. जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. राधा बिहारी गजेंद्र मंदिर में पूजा की. फिर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।

तेज प्रताप के महुआ पहुंचते ही हजारों लोग सड़कों पर उमड़ पड़े. गाड़ी से उतरकर उन्होंने हाथ जोड़कर जनता को प्रणाम किया.कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. तेज प्रताप ने कहा, “मैं महुआ से ही चुनाव लड़ूंगा.यहां की जनता के लिए बहुत कुछ किया है.आगे भी आशीर्वाद मिला तो काम करता रहूंगा।”

Politics : तेजप्रताप Vs तेजस्वी: चुनावी रेखा खींची, घर की लड़ाई बनी सियासी जंग!

2015 में तेज प्रताप महुआ से विधायक बने थे. बाद में हसनपुर चले गए थे. उनकी सीट राजद विधायक मुकेश रोशन को दी गई थी. अब तेज प्रताप फिर से महुआ लौट आए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

जनसभा में तेज प्रताप ने कहा, “सरकार बनते ही जनता को कई सुविधाएं देंगे. बिजली की समस्या खत्म करेंगे. अगर जनता जिताती है तो बिजली फ्री देंगे।” उन्होंने कहा, “इंजीनियरिंग कॉलेज देने का काम हमने किया है. अब रोजगार देने का काम करेंगे. सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था करेंगे. शहद उत्पादन की योजना भी लाएंगे।”

Politics : चुनावी पारदर्शिता पर सुप्रीम मुहर!

तेज प्रताप ने विधायक मुकेश रोशन पर हमला बोला.कहा, “कुछ लोग जनता के बीच मगरमच्छ के आंसू बहाते हैं. जनता उन्हें झुनझुना थमा दे. उनके छलावे में न आए।” तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा.बोले, “अगर वह कृष्ण हैं और मैं अर्जुन हूं, तो कृष्ण बनकर मुरली बजाकर दिखाएं, तभी मानूंगा।”

तेज प्रताप ने जनता से अपील की कि हमारे हाथ मजबूत करें.लालू जी को जिताने का काम करें।

हाजीपुर से रवि कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *