Advertisement

25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश

महराजगंज जिले में निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों से नियमविरुद्ध अतिरिक्त शुल्क लेने का मामला सामने आया है. जांच में यह बात साबित हुई कि करीब 25 स्कूलों ने तय मानकों को दरकिनार करते हुए फीस वसूली की है.

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रदीप कुमार ने सभी स्कूल प्रबंधनों को नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि यदि अतिरिक्त शुल्क लिया गया है तो उसे अभिभावकों को लौटाया जाए.

‘अब आई पुलिस तो रेत दूंगा गला, लाश बिछा दूंगा…!’

Gayaji : पितृपक्ष मेला 2025: सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा के लिए यह ट्रैफिक गाइड जरूर देखें!

जांच में सामने आए बड़े नाम

जांच टीम की रिपोर्ट में मेरिटोरियस एकेडमी (नहुअवा ढाला), आरएसटी मेमोरियल स्कूल (धानी) और लिटिल फ्लावर स्कूल (महराजगंज) समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों का नाम शामिल है. इन विद्यालयों पर न सिर्फ अधिक फीस वसूलने का आरोप है बल्कि किताबें और यूनिफॉर्म विशेष दुकानों से खरीदने के लिए दबाव बनाने की शिकायतें भी मिली हैं.

जिला प्रशासन की सख्ती

पिछले वर्ष ही जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय अधिनियम 2018 के तहत सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिए थे कि वे तय सीमा से अधिक शुल्क न लें और अभिभावकों पर किताब या यूनिफॉर्म के लिए दबाव न डालें. इसके बावजूद शिकायतें लगातार मिल रही थीं.

इसी क्रम में 15 अप्रैल 2024 को जिला प्रशासन ने छह बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसके बाद 16 अप्रैल 2025 को खंड शिक्षा अधिकारियों और राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की एक विशेष जांच टीम गठित की गई.

होगी कठोर कार्रवाई

डीआईओएस ने स्पष्ट किया है कि यदि विद्यालय समय पर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देंगे तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी. साथ ही यह मामला जिला शुल्क नियामक समिति को भी भेजा गया है.

प्रशासन का कहना है कि अभिभावकों के साथ किसी भी तरह का आर्थिक शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी स्कूलों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.

Report – Ashwani Kumar Dubey.