रात भर गांव में ड्रोन उड़ने की आवाज और रोशनी ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया. लोग चोरी की आशंका में रातभर जागते रहे और “चोर! चोर!” कहते हुए शोर मचाते रहे.
ग्रामीणों में फैला डर
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुसम्हा के बेरौना, जिगनहा और बरियारपुर टोला के ऊपर देर रात ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिया, ग्रामीण ड्रोन की आवाज और उसके ऊपर मंडराते हुए रोशनी को देखकर बहुत डर गए.
ड्रोन ने हर टोले में खड़े किए सवाल
ड्रोन कभी एक टोले में आधे घंटे तक दिखाई दिया, तो कभी दूसरे टोले पर एक घंटे के अंतराल में, इससे गांव के कई हिस्सों के लोग रात भर जागते रहे और चोर-चोर की आवाज़ देकर शोर मचाते रहे.
ग्रामीणों की चिंता
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, इसलिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि से वे डर जाते हैं, इस वजह से देर रात ड्रोन देखने के बाद पूरी नींद हराम हो गई.
अधिकारियों की निगरानी जरूरी
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों को शांत रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाने को देने की सलाह दी है. ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसे ड्रोन उड़ान पर निगरानी रखी जाएगी ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
रिपोर्ट -गिरजेश गोविन्द राव /कप्तानगंज
इसे भी पढ़े- NH-28 पर बस-ट्रक भिड़ंत, एक की मौत, पांच घायल