Advertisement

अपने घर में किसी मेड को रखते हैं तो हो जाइये सावधान!

अगर आप भी अपने घर में किसी मेड को रखते हैं तो हो जाइये सावधान, ये खबर आपके लिए ही हैं. जी हां बिना पुलिस वेरिफिकेशन के अगर आपने किसी मेड को कार्य पर रखा हैँ तो सतर्क रहे, मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी में से एक सिविल लाइन क्षेत्र के रामगंगा विहार में एक नौकरानी ने अपने पति व भाई के साथ मिलकर अपने मालिक के भरोसे का क़त्ल करते हुए घर की तिजोरी से करीब 4 लाख कैश व लाखों के सोने -चांदी के जेवरातो पर हाथ साफ़ कर दिया.

क्या वो हर वक्त आपको नोटिस करता है? हो सकता है ये प्यार की शुरुआत

कलीग को इम्प्रेस करने के लिए ज्यादा कोशिश करना क्यों पड़ सकता है भारी?

पुलिस ने आज इस सनसनी खेज चोरी का खुलासा किया.
थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. रामगंगा विहार क्षेत्र में पेंट कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये का माल बरामद किया है. इस त्वरित कार्यवाही ने इलाके के लोगों को राहत की सांस दी है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रियंका(मेड) ने ही योजना बनाकर पति और भाई के साथ वारदात को अंजाम दिया था. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय के अनुसार, चोरी की वारदात 9/10 सितम्बर 2025 की रात रामगंगा विहार स्थित गोल्डन गेट स्कूल के पास रहने वाले जसवेंद्र सिंह की पत्नी ममता सिंह के घर में हुई थी. चोरों ने घर की तिजोरी से करीब 4 लाख कैश और सोने-चांदी के सिक्के व गहने चोरी कर लिए थे. घटना के बाद विशेष टीम गठित कर जांच शुरू हुई.

गिरफ्तार आरोपियों में घर की नौकरानी प्रियंका उर्फ पूजा, उसका पति विकास चौधरी तथा भाई शिवम पुत्र शामिल हैं. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पीड़ित महिला के घर काम करने वाली प्रियंका ने ही वारदात की साजिश रची थी. घर में आते-जाते उसने तिजोरी में रखे नकदी और जेवरात देखे और लालच में आ गई जिसके बाद अपने पति व भाई के साथ चोरी की योजना बना डाली और मौका पाकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया.

मुरादाबाद से ब्रह्म प्रकाश