कुशीनगर: अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में थाना हनुमानगंज पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक पिकअप वाहन से बिहार ले जाई जा रही 68 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब और वाहन की कुल कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है. इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत हनुमानगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन (संख्या HR 46 G 5930) को पकड़ा. जांच में वाहन से 68 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसे बिहार तस्करी कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से हरियाणा निवासी आरोपी संजय कुमार पुत्र सूरजभान को गिरफ्तार किया.
तस्करी का तरीका
पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वे शराब की पेटियों को छिपाने के लिए अंडे की खाली ट्रे (गत्ते) का इस्तेमाल करते थे. ऊपर गत्ते रख दिए जाते थे ताकि किसी को शक न हो, इसके बाद शराब को कुशीनगर के रास्ते चोरी-छिपे बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता था.
बरामदगी विवरण
बरामद की गई अवैध शराब और वाहन की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई गई है, 68 पेटी रॉयल ग्रीन व्हिस्की (कुल मात्रा 612 लीटर, कीमत लगभग 5 लाख रुपये) एक अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त पिकअप वाहन (संख्या HR 46 G 5930, कीमत लगभग 7 लाख रुपये).
गिरफ्तारी और टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, सिपाही विक्रांत शुक्ला, अनुराग सिंह, संजय यादव और विकास यादव शामिल रहे.
निष्कर्ष
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 120/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में सपा नेता और भतीजों ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में फैला तनाव
रिपोर्ट- आनन्द सिंह